फोटो गैलरी

Hindi Newsदीघा रेल लाइन: आखिर जान देने की ऐसी भी क्या जल्दी है

दीघा रेल लाइन: आखिर जान देने की ऐसी भी क्या जल्दी है

दीघा जेपी सेतु के नीचे रेल के साथ खेल हो रहा है। यहां पिकनिक स्पॉट बनाने के चक्कर में घूमने पहुंचने वाले मनचले पूरे दिन मनमर्जी करते हैं। रेलवे लाइन के ऊपर बैठक फोटो खिंचना। ट्रैक के माध्यम से पुल के...

दीघा रेल लाइन: आखिर जान देने की ऐसी भी क्या जल्दी है
पटना।Thu, 27 Jun 2019 01:02 AM
ऐप पर पढ़ें

दीघा जेपी सेतु के नीचे रेल के साथ खेल हो रहा है। यहां पिकनिक स्पॉट बनाने के चक्कर में घूमने पहुंचने वाले मनचले पूरे दिन मनमर्जी करते हैं। रेलवे लाइन के ऊपर बैठक फोटो खिंचना। ट्रैक के माध्यम से पुल के मध्य तक चले जाना। 30 से 40 मीटर के ऊपरी स्लोप (रेलवे लाइन) तक बाइक चढ़ाने की प्रैक्टिस सहित यहां पूरे दिन युवाओं का खेल चल रहा है। पुलिस की मौजूदगी नहीं होने का फायदा उठाकर राजधानी के बिगड़ैल यहां दिनभर हवा खा रहे हैं। 

स्थानीय लोग बताते हैं कि पूरे दिन यहां पटना के किसी भी कोने से स्कूल और कॉलेज के बच्चे पहुंचते हैं। मना करने के बाद स्थानीय लोगों से ही उलझ जाते हैं। शाम चार से पांच बजे तक यहां आरपीएफ के जवान आते हैं। इसके बाद हालात काबू होते हैं। इसके बाद रात तक यहां पुलिस की उपस्थिति होने के कारण हालात काबू में रहता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें