फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान मिशन शक्ति वाराणसीमहापौर ने 2 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया

महापौर ने 2 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया

महापौर मृदुला जायसवाल ने 15वें वित्त से 2 करोड़ रुपये से विभिन्न वार्डों व शहरी गांवों में विकास कार्यों का शिलान्यास...

महापौर ने 2 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीWed, 16 Nov 2022 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। महापौर मृदुला जायसवाल ने 15वें वित्त से 2 करोड़ रुपये से विभिन्न वार्डों व शहरी गांवों में विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

तुलसीपुर में 29.28 लाख से, मुड़ैला बाजार में 24.41 लाख से, नाथूपुर रेलवे क्रॉसिंग से नाथूपुर डगरा तक 10.92 लाख से इंटरलॉकिंग का शिलान्यास किया। डाफी की अशोकपुरम कॉलोनी में 11.84 लाख से इंटरलॉकिंग व छित्तूपुर में 30.94 लाख से गली निर्माण कार्य की भी शुरुआत की। वैष्णो नगर कॉलोनी में 21.97 लाख से गली निर्माण, भेलूपुर जोन के तहत नए क्षेत्र में 23.82 लाख से नाली व इंटरलॉकिंग, सरायसुर्जन में 24.70 हजार रुपए से सड़क मरम्मत भी की जाएगी। इस दौरान कौशल्या बिंद, पार्षद राकेश जायसवाल, संजय जायसवाल, पूर्व पार्षद अजय गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि रोहित मौर्या, पुन्नूलाल बिंद आदि रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें