चंदौली। पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी निवासिनी आराधना गुप्ता लंबे समय से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन को आगे बढ़ा रही है। बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा को लेकर जन-जन को जागरूक करना उनकी दिनचर्या बनी हुई है। आराधना गुप्ता ने अब तक 300 बेटियों के परिवार की काउंसिलिंग कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है।
चंदौली बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन आराधना गुप्ता व्यवसायिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने परिवार की देखभाल के साथ ही समाजसेवा करने का भी बीड़ा उठाया है। घर से भटके बच्चों को उनके परिवार तक पहुंचाने का काम करती हैं। गरीब परिवार की बेटियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का भी मिशन चला रही हैं। इन बेटियों को स्कूलों में दाखिला करना, पढ़ाई का खर्च वहन करना व परिवार में बेटा व बेटी के बीच अंतर की भावना को मिटाने का भी काम कर रही हैं।