फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान मिशन शक्ति वाराणसीहिन्दुस्तान मिशन शक्ति: तन पर पुलिस वर्दी मगर बातचीत से पीड़िताओं को न्याय दिला रही हैं नीलम

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति: तन पर पुलिस वर्दी मगर बातचीत से पीड़िताओं को न्याय दिला रही हैं नीलम

उप निरीक्षक नीलम सिंह महिला सहायता प्रकोष्ठ की प्रभारी हैं। चार माह के दौरान वह अपने सहयोगियों की मदद से अब तक 132 परिवारों को बातचीत के जरिए टूटने...

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति: तन पर पुलिस वर्दी मगर बातचीत से पीड़िताओं को न्याय दिला रही हैं नीलम
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSun, 24 Jan 2021 03:07 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

उप निरीक्षक नीलम सिंह महिला सहायता प्रकोष्ठ की प्रभारी हैं। चार माह के दौरान वह अपने सहयोगियों की मदद से अब तक 132 परिवारों को बातचीत के जरिए टूटने से बचा लिया। उन्होंने बताया कि यह उनका काम है। बिना डर, भय दिखाए लोगों से बात करके मामले सुलझाने से मन को भी तसल्ली मिलती है। न्याय मिलने पर पीड़ित महिलाओं में भी पुलिस के प्रति एक विश्वास जगेगा।

बलिया में बांसडीह के कैथोली की मूल निवासी नीलम सिंह इसके पहले कैंट थाना में तैनात थीं। यहां अपने कुशल व्यवहार से मामले सुलझाने की योग्यता देखकर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें महिला सहायता प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी। चार माह में प्रकोष्ठ में 370 मामले आ चुके हैं। उनमें 132 का निस्तारण दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर करा दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें