फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान मिशन शक्तिहिन्दुस्तान मिशन शक्तिः हमीरपुर में 12 साल से अर्चना बढ़ा रहीं महिलाओं का आत्मबल

हिन्दुस्तान मिशन शक्तिः हमीरपुर में 12 साल से अर्चना बढ़ा रहीं महिलाओं का आत्मबल

  हमीरपुर के राठ की रहने वालीं अर्चना शर्मा 2008 से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं को कढ़ाई, सिलाई, अगरबत्ती-मोमबत्ती बनाने का हुनर सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनना के साथ जमाने से...

हिन्दुस्तान मिशन शक्तिः हमीरपुर में 12 साल से अर्चना बढ़ा रहीं महिलाओं का आत्मबल
हिन्दुस्तान संवाद,हमीरपुरSat, 05 Dec 2020 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

 

हमीरपुर के राठ की रहने वालीं अर्चना शर्मा 2008 से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं को कढ़ाई, सिलाई, अगरबत्ती-मोमबत्ती बनाने का हुनर सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनना के साथ जमाने से लड़ने का आत्मबल भी दे रही हैं। अर्चना ने राठ, बहगाय, धमना में प्रशिक्षक रखकर महिलाओं का रास्ता आसान कर रही हैं। इतना ही नहीं अर्चना महिलाओं को सिलाई मशीन व अन्य सामग्री देकर मोमबत्ती-अगरबत्ती बनाने में मदद करती हैं। कुछ महिलाएं ब्यूटीशियन के साथ अचार बनाने का भी काम करती है। उनके इस प्रयास से क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं महीने में 5 से 10 हजार रुपये की आमदनी कर परिवार चलाती हैं। अर्चना बताती हैं ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी बहुत ज्यादा हैं। पुरुषों को काम नहीं मिल रहा दूसरे महिलाएं भी घर में फुरसत में रहती हैं। इसलिए उन्हें पैरों पर खड़ा कराने की कोशिश की, जो सफल रही। ऐसी महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई सिखाकर गांव में ही उन्हें रोजगार दिलाया।  अर्चना महिलाओं की मदद में किसी प्रकार की सरकारी मदद नहीं लेती हैं।  उनके साथ 20 महिलाओं की टीम भी है, जो उनकी मदद करती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें