फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान मिशन शक्ति प्रयागराजहिन्दुस्तान मिशन शक्ति : दुकान खोलकर पति की मददगार बनीं प्रतापगढ़ की संजू

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति : दुकान खोलकर पति की मददगार बनीं प्रतापगढ़ की संजू

यूपी सरकार की ओर से हिन्दुस्तान मिशन शक्ति में चयनित प्रतापगढ़ की संजू देवी ने किराना की दुकान खोलकर पति की मदद तो की ही, परिवार की आर्थिक स्थिति भी...

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति : दुकान खोलकर पति की मददगार बनीं प्रतापगढ़ की संजू
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजThu, 26 Nov 2020 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

शिवगढ़ विकास खंड के रूपीपुर की संजू देवी के पति फल और सब्जी का ठेला लगाते हैं। उनकी आमदनी से गृहस्थी चलाने में दिक्कत देख संजू देवी ने भी काम करने का फैसला किया और समूह से जुड़कर किराने की दुकान खोल दी। दुकान के साथ वह सिलाई का भी काम करने लगीं।

संजू देवी पहले कोई काम नहीं कर रही थीं। दो बच्चे हुए तो खर्च बढ़ गया। उनके पति गांव के पास ही सब्जी व फल बेचते हैं। गांव की महिला को समूह बनाकर काम करते देख संजू ने भी उनसे बात की। संजू भी जय मां गुलरी देवी स्वयं सहायता समूह में शामिल हुईं और 10 हजार रुपये लोन लेकर किराने की दुकान खोल दी। संजू बताती हैं कि गांव की दुकान होने के बाद भी प्रतिदिन दो से तीन हजार रुपये की बिक्री होने लगी। इसमें उन्हें महीने में आराम से पांच से छह हजार रुपये का फायदा होने लगा और उनकी गृहस्थी भी आराम से चलने लगी। संजू बताती हैं कि करीब पांच माह पहले समूह को कपड़ा सिलाई का काम मिला तो वह इसे भी करने लगीं।

---

नाम : संजू देवी

निवासी: रूपीपुर शिवगढ़

संस्था : जय मां गुलरी स्वयं सहायता समूह

काम : किराना की दुकान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें