नगर पालिका परिषद भरवारी के रसूलपुर गिरसा गांव की साधना वर्मा खुद को मुकाम तक लाने के बाद अब बेटियों को आत्मनिर्भर बना रहीं हैं। बेटियों को स्वालंबी बनाने के लिए उन्हें नि:शुल्क सिलाई-कढ़ाई की शिक्षा दे रहीं हैं। छात्राओं को शिक्षा देने के साथ सुरक्षा का संदेश भी समाज को देती हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए गोष्ठी करती हैं। बहू-बेटियों को पुलिस की हेल्पलाइन की मदद लेने के लिए भी संदेश देती हैं। साधना ने बताया कि वह एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। शिक्षण कार्य के बाद जो समय बचता है वह छात्राओं को एकत्रित करके उन्हें नारी सशक्तीकरण, सुरक्षा के साथ स्वावलंबन के प्रति जागरूक करती हैं। स्कूल से लौटने के बाद बचा समय मोहल्ले की बहू-बेटियों संग बिताना उनकी दिनचर्या में शामिल है। बहू-बेटियों संग परिचर्चा कर उन्हें घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या आदि के खिलाफ जागरूक करती हैं। शिक्षा के प्रति जागरूक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करती हैं। वह कई साल से शिक्षण कार्य व समाजिक कार्य में जुटी हैं। उन्हें बेटियों को स्वावलंबी बनाने में खुशी मिलती है। वह गरीब परिवार की बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा दिलाने का भी काम निष्ठापूर्वक करती हैं। इसके साथ महिलाओं की समस्याओं को लेकर वह आवाज बुलंद करती हैं। साधना के इस कार्य की परिवार के साथ गांव के लोग भी सराहना कर रहे हैं।
नाम- साधना वर्मा
पता- रसूलपुर गिरसा
कार्य-बेटियों को सिलाई-कढ़ाई की शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाना