फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान मिशन शक्ति प्रयागराजहिन्दुस्तान मिशन शक्ति : वंदना ने आवाज उठाई तो प्रयागराज में रुक गया बाल विवाह

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति : वंदना ने आवाज उठाई तो प्रयागराज में रुक गया बाल विवाह

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति के लिए चयनित वंदना श्रीवास्तव पेशे से शिक्षिका हैं। अपने कार्यक्षेत्र में कम उम्र की लड़कियों के विवाह के खिलाफ आवाज उठाई तो...

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति : वंदना ने आवाज उठाई तो प्रयागराज में रुक गया बाल विवाह
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSat, 02 Jan 2021 04:03 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता

वंदना एक शिक्षिका है। इस क्षेत्र में वह लगातार काम कर रही हैं, लेकिन समाज के प्रति दूसरे दायित्वों का निर्वहन करने के कारण इनके काम को नई पहचान मिली। 2007 में जब वंदना का प्रमोशन हुआ तो उन्हें अमर सापुर जूनियर हाईस्कूल की जिम्मेदारी दी गई। वंदना घर-घर जाकर बच्चों को स्कूलों तक लाने का काम करने लगीं। इसी दौरान उन्हें मालूम चला कि एक नाबालिग लड़की की शादी घर वालों ने तय कर दी। उन्होंने अपनी सूझबूझ से न सिर्फ शादी रुकवाई, बल्कि उन लड़कियों को स्कूल लाकर पूरी शिक्षा भी दिलाई। इसके बाद उन्होंने बाल विवाह के खिलाफ लगातार जागरूकता फैलाने का काम शुरू कर दिया। इनके प्रयास से तमाम लोगों ने बेटियों की कम उम्र में शादी का विचार त्यागा और उन्हें शिक्षा दिलाने के लिए स्कूल पहुंचाने का काम किया। बेसिक शिक्षा के अंग्रेजी माध्यम के अंदावा में बने पहले स्कूल की प्रधानाध्यापिका की जिम्मेदारी वंदना को दी गई। यहां आने के बाद वंदना को गरीब समाज में नशे की लत ने परेशान किया। इसे भी उन्होंने नई चुनौती के रूप में स्वीकार किया और इसके खिलाफ आवाज उठाई। अभिभावकों की काउंसिलिंग के जरिए नशे की लत छुड़वाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। आज इनके स्कूल में सीसीटीवी कैमरा है। इन्वर्टर, कम्यूटर, सोलर सिस्टम सभी कुछ है। सामाजिक दायित्वों के कारण इन्हें तमाम पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

नाम: वंदना श्रीवास्तव

निवासी: अल्लापुर

काम: शिक्षिका

योगदान: नशे के खिलाफ आवाज उठाकर परिवारों को टूटने से बचाया

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें