फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान मिशन शक्ति एनसीआरविभा प्रतिदिन 400 बेजुबान जानवरों का पेट भर रहीं

विभा प्रतिदिन 400 बेजुबान जानवरों का पेट भर रहीं

नोएडा। लॉकडाउन में जब लोग कोरोना से बचने के घरों में बैठे थे तब

विभा प्रतिदिन 400 बेजुबान जानवरों का पेट भर रहीं
हिन्दुस्तान टीम,एनसीआऱWed, 25 Nov 2020 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। लॉकडाउन में जब लोग कोरोना से बचने के घरों में बैठे थे तब विभा चुग ने सखा नाम से समूह बनाकर सड़कों पर घूम रहे जानवरों के पेट भरने के लिए मुहिम शुरू की। आज वह लोगों के सहयोग से हर रोज 400 जानवरों का पेट भर रही हैं।

विभा ने बताया कि जब तक हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाते हैं, तब तक उनका जानवरों को भोजन देने की मुहिम जारी रहेगी। एमबीए पासआउट विभा चुग ने बताया कि दोस्त और सोसाइटी के लोगों के सहयोग से सखा समूह बनाया।

इस समूह के माध्यम से चार रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से एक हजार किलो चारा खरीदा। फिर इस चारा को गाय व सांडों के बीच डाला जा रहा है। इसके अलावा कुत्तों आदि के लिए रोजाना दूध, खिचड़ी व अन्य खाद पदार्थ तैयार सुबह नौ बजे से दोपहर तीन तक वितरित करते हैं। उन्होंने बताया कि निठारी गांव की बेरोजगार महिलाओं को रोजगार शुरू करने की भी मुहिम शुरू की है। इन महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का कार्य आता है।

विभा चुग

निवासी: लोटस स्पेसिया सोसाइटी

पेशा: समाजसेवा

शुरुआत: आसपास से

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें