फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान मिशन शक्ति एनसीआरपूजा ने खुद कमाई शुरू कर दूसरों को भी रास्ता दिखाया

पूजा ने खुद कमाई शुरू कर दूसरों को भी रास्ता दिखाया

गाजियाबाद। लॉकडाउन के कारण पूजा के पति का फूल डेकोरेशन का काम बंद हो

पूजा ने खुद कमाई शुरू कर दूसरों को भी रास्ता दिखाया
हिन्दुस्तान टीम,एनसीआऱThu, 19 Nov 2020 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद।

लॉकडाउन के कारण पूजा के पति का फूल डेकोरेशन का काम बंद हो गया तो पूजा ने घर की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का जिम्मा संभाला। उन्होंने सरकार की बिजली बिल प्रोत्साहन योजना के तहत काम शुरू किया। उन्होंने खुद कमाई शुरू कर दूसरों को भी रास्ता दिखाया।

मोदीनगर के गांव बेगमाबाद निवासी पूजा कुशवाहा के पति अमित कुमार का फूल डेकोरेशन का काम था। लॉकडाउन के कारण पूजा के पति का काम पूरी तरह खत्म हो गया। घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। पति रोजगार खत्म होने से असहाय हो गए तो पूजा कुशवाहा ने हिम्मत दिखाई। पूजा ने विद्युत निगम की बिजली बिल वसूली प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी जुटाई और इससे जुड़ गई। पूजा ने अपने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के बिल वसूलने का काम शुरू किया। आरंभ में बेशक पूजा को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन धीरे-धीरे पूजा के काम की गति तेज हो गई। पूजा के साथ आसपास के इलाके की 10 और महिलाएं जुड़ गईं। इन महिलाओं के सहयोग से पूजा रोजाना 60 से 80 बिल तक वसूलने लगी। गांव मे प्रधान के सहयोग से कैम्प लगाकर बिजली बिल वसूली कर पूजा रोजाना एक हजार से लेकर 1500 रुपये तक कमाने लगीं। पूजा की मेहनत से उसके घर की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो गई। पति का रोजगार भी धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा। अब पूजा अन्य महिलाओं को भी काम करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें