गाजियाबाद।
अवंतिका की रहने वाली मोनिका पांडेय जरूरतमंद लड़कियों को निशुल्क पढ़ाती हैं। इसके साथ इनको सिलाई का काम भी सिखाती हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर आत्मनिर्भर बन अपना खुद का काम कर सके।
एमटेक बॉयोटेक कर चुकी मोनिका पांडेय ने पहले मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की। लखनऊ फिर गुरुग्राम में करीब छह साल नौकरी करने के बाद छोड़ दी। दो साल से अपना ऑनलाइन कारोबार कर रही हैं। मोनिका बताती हैं कि स्कूल के समय से ही महिलाओं के लिए कुछ करने का सोचती थी, लेकिन पढ़ाई और फिर नौकरी के चक्कर में कुछ नहीं कर पाई। लेकिन जब नौकरी छोड़कर अपना बिजनेस करने का विचार आया तो सोचा कि महिलाओं के उत्थान के लिए कुछ किया जाए। इसके बाद जरूरतमंद बालिकाओं को पढ़ाना शुरू किया। अभी तक करीब 35 छात्राओं पढ़ाकर आगे बढ़ने में मदद कर चुकी हैं। वर्तमान में पांचवीं कक्षा से लेकर नौवीं कक्षा तक की लड़कियों को निशुल्क पढ़ाती हैं। इसके साथ ही इन बालिकाओं को सिलाई का हुनर भी सिखाती हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर यह अपना व्यवसाय भी शुरू कर सके।