बिजनौर: भूमि पर कब्जे के विरोध में थाने पहुंचे ग्रामीण
बिजनौर: भूमि पर कब्जे के विरोध में थाने पहुंचे ग्रामीण नहटौर। संवाददाता ग्राम...

बिजनौर: भूमि पर कब्जे के विरोध में थाने पहुंचे ग्रामीण
नहटौर। संवाददाता
ग्राम पंचायत बैरमनगर में स्थित ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने का मामला सामने आया। ग्रामीणों ने भारी संख्या में थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। वहीं दूसरा पक्ष भी थाने पहुंच गया।
ग्राम पंचायत बैरमनगर की धामपुर रोड पर बेशकीमती जमीन है। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। खसरा संख्या 68 में दर्ज यह जमीन के एक हिस्से में पंचायत घर का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार को कुछ लोगों ने उक्त जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे ओर उनके द्वारा जमीन पर कब्जे का विरोध किया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाने बुलाया पुलिस ने दोनों पक्षों से वार्ता की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। ग्रामीणों का यह आरोप है कि उक्त जमीन के काफी वर्ष पूर्व पट्टे हुए थे जो निरस्त हो गए थे। जमीन ग्राम समाज की है लेकिन कुछ लोग जमीन पर जबरन अवैध कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस पर भी कोर्ट में विचाराधीन मामले में तत्परता दिखाने पर सवाल उठाए। दूसरे पक्ष का कहना है कि उसके पास जमीन के कागज हैं और वह नियमानुसार अपनी जमीन पर काबिज होना चाहते हैं। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि मामला राजस्व से जुड़ा है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ही कार्रवाई की जाएगी। शांति भंग करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।