फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान मिशन शक्ति मिर्जापुरमिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया जागरूक

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया जागरूक

ओबरा/गोविंदपुर। हिटी जिले में मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण में ओबरा राजकीय...

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया जागरूक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरFri, 17 Sep 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

ओबरा/गोविंदपुर। हिटी

जिले में मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण में ओबरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व म्योरपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय में छात्राओं व महिलाओं को जागरुक करने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया।

ओबरा महाविद्यालय के संयोजक डॉ. संतोष कुमार सैनी की देख-रेख में वित्तीय साक्षरता एवं जागरुकता शीर्षक पर भव्य सेमिनार तथा महिला सशक्तिकरण व नशा मुक्ति पर स्लोगन व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार, संयोजक डॉ. एसके सैनी और वाणिज्य प्राध्यापक डॉ. विकास कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया। इसके पश्चात छात्रा कु प्रज्ञा मिश्रा व कु आशा ने मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। डॉ सैनी ने अपने संबोधन में बताया कि महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा को प्रतिस्थापित करने के लिए महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए वित्तीय साक्षरता, वित्त के समुचित प्रबंधन व उसके प्रति जागरुकता लाने पर जोर दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने व विभिन्न प्रकार के फ्रॉड से सचेत करते हुए समुचित प्रबंधन का ज्ञान देने की आवश्यकता बताया। सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉ विकास कुमार ने छात्राओं को वित्त एवं विनिवेश से जुड़ी हुई छोटी-छोटी बातों को बहुत ही सरल, सहज एवं रुचिकर तरीके से बताया।

उधर, म्योरपुर थाना की महिला कांस्टेबल ज्योति सिंह, नंदनी, विकास कुमार सिंह ने गांव कि महिलाओं को वूमेन उत्तर प्रदेश हेल्प लाइन नंबर 1090 के बारे में बताकर जागरुक किया गया। ज्योति सिंह ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही है, पढ़ाई के साथ ट्रेन और हवाई जहाज तक चला रही है। कहा कि महिला सुरक्षा के लिए कानून बने है हेल्प लाइन है। ऐसे में आप सब निर्भीक होकर रहे। कोई दिक्कत आए तो 1090 पर काल करें। इस दौरान ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल, भूपेंद्र गुप्ता, जितेंद्र अग्रहरि, संध्या देवी, सोनू, अनु देवी, फूलवती देवी अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें