फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान मिशन शक्ति कानपुरसैफई का ऑक्सीजन प्लांट होगा शुरू, औरैया में भी मिलेगी सुविधा

सैफई का ऑक्सीजन प्लांट होगा शुरू, औरैया में भी मिलेगी सुविधा

इटावा हिंदुस्तान संवाद सैफई का ऑक्सीजन प्लांट सही कराया जाएगा और यह ऑक्सीजन की...

सैफई का ऑक्सीजन प्लांट होगा शुरू, औरैया में भी मिलेगी सुविधा
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSat, 01 May 2021 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा हिंदुस्तान संवाद

सैफई का ऑक्सीजन प्लांट सही कराया जाएगा और यह ऑक्सीजन की सप्लाई करने लगेगा इसके साथ ही औरैया में भी ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी। इस संबंध में सांसद डा. रामशंकर कठेरिया ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से वार्ता की थी और मुख्यमंत्री ने दोनों स्थानों पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने बताया है कि सैफई मेडिकल कॉलेज के खराब पड़ी ऑक्सीजन प्लांट को सही कराया जाएगा। जिससे ऑक्सीजन की कमी दूर हो सके इसी तरह औरैया जिले में अभी ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा मिलेगी जिससे औरैया में ऑक्सीजन की कमी ना होने पाए। इस संबंध में उनकी दो बार मुख्यमंत्री से बातचीत हो गई है। सांसद रामशंकर कठेरिया ने जनता से अपील की है कि वह बिना काम के घर से ना निकले मांस के लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें उन्होंने अपना हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है और कहा है कि किसी भी समय इस नंबर पर मदद ली जा सकती है। सांसद रामशंकर कठेरिया ने यह भी कहा है कि वीकेंड लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे स्वयं अधिकारियों के साथ सैफई जाकर ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करेंगे और जल्द से जल्द चालू कराने का प्रयास करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें