फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान मिशन शक्ति कानपुरकेस्को-मीटर रीडिंग कराने वाली कंपनी भी आई जांच के दायरे में

केस्को-मीटर रीडिंग कराने वाली कंपनी भी आई जांच के दायरे में

कानपुर। प्रमुख संवाददाता केस्को में बिजली मीटर रीडिंग को लेकर पिछले सप्ताह से चल...

केस्को-मीटर रीडिंग कराने वाली कंपनी भी आई जांच के दायरे में
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरFri, 02 Sep 2022 01:35 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। प्रमुख संवाददाता

केस्को में बिजली मीटर रीडिंग को लेकर पिछले सप्ताह से चल रही गतिविधियों में नया मोड़ शुक्रवार को आ गया है। शुक्रवार की सुबह केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने बिजली उपभोक्ताओं के बिलों की रीडिंग करने वाली कंपनी की भी जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। केएनडी कंपनी के कर्मचारी शहर भर में बिजली मीटरों की रीडिंग करते हैं। इस मसले में टेस्ट डिवीजन के अधिशाषी अभियंता रजनीश कुलश्रेष्ठ सहित तीन को निलंबित किया जा चुका है। अभी भी इस खेल का मास्टरमाइंड संविदा कर्मी मनीष भट्ट फरार चल रहा है। पुलिस ने भी तहरीर मिलने के बाद भी आरोपी के खिलाफ गुरुवार को देररात तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।

केस्को अफसरो ने बताया कि मीटर की रीडिंग अधिक होने को कम यूनिट का दर्शा बिलिंग का खेल चल रहा था। पिछले सप्ताह चेकिंग के दौरान किदवईनगर में कुछ फर्जी बिल मिले तो राज खुला। पता चला कि रीडिंग करने वाले केएनडी कंपनी के कर्मचारी केस्को के टेस्ट डिवीजन से सेटिंग करके मीटर को पहले नो डिस्प्ले घोषित करते थे। इसके बाद मीटर को बदल देते थे। मीटर को नो डिस्प्ले या खराब करने में लगभग 10 से 50 हजार यूनिट तक का खेल होता था। इसकी भी जांच विभाग ने शुरू कर दी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें