फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान मिशन शक्ति कानपुरहिन्दुस्तान मिशन शक्ति: कानपुर देहात की गुड्डन 60 महिलाओं को रोजगार से जोड़ने में सफल

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति: कानपुर देहात की गुड्डन 60 महिलाओं को रोजगार से जोड़ने में सफल

तमाम आर्थिक कठिनाइयों से जूझते हुए घर से बाहर कदम रखने वाली गुड्डन देवी अब दूसरी महिलाओं को रोजगार से जोड़ने वाली प्रेरक महिला बन चुकी हैं। उन्होंने स्वयं सहायता समूह से परिवार के साथ ही दूसरों को...

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति: कानपुर देहात की गुड्डन 60 महिलाओं को रोजगार से जोड़ने में सफल
हिन्दुस्तान टीम,कानपुर देहातSun, 28 Mar 2021 04:09 AM
ऐप पर पढ़ें

तमाम आर्थिक कठिनाइयों से जूझते हुए घर से बाहर कदम रखने वाली गुड्डन देवी अब दूसरी महिलाओं को रोजगार से जोड़ने वाली प्रेरक महिला बन चुकी हैं। उन्होंने स्वयं सहायता समूह से परिवार के साथ ही दूसरों को सिलाई के जरिए आय बढ़ाने का रास्ता दिखाया। अब तक वह 60 महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण देने के साथ उन्हें रोजगार से जोड़ चुकी हैं।

कानपुर देहात जनपद में मैथा ब्लॉक के अनूपपुर गांव की गुड्डन पढ़ाई-लिखाई में तेज थीं। हालांकि, परिवार की आर्थिक कठिनाई के कारण हाईस्कूल के आगे नहीं पढ़ पाईं। ससुराल में भी आर्थिक समस्या सामने आई तो गुड्डन ने खुद के पैरों पर खड़े होने की ठानी। घर से निकलकर महिलाओं को जोड़कर समूह बनाया और छोटी-छोटी बचत से समूह का खाता खोला। इस पर बैंक से मदद मिली तो उन्होंने भैंस पालन किया। इससे भी परिवार का खर्च नहीं चल रहा था तो सिलाई का काम शुरू किया। इस काम ने उन्हें गति दी तो वह दूसरी महिलाओं के समूह गठित कराकर उन्हें सिलाई का प्रशिक्षण देने लगीं। फिर समूह गठित कराने से लेकर उनकी बैठकें कराना व बैंक में खाते खुलवाकर समूह को पैसा दिलाकर मशीन आदि खरीद कर काम आगे बढ़ाने में भी मदद की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें