फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान मिशन शक्ति कानपुरबिहार संपर्क क्रांति में लइया-चना बेचते मिले चार को दबोचा

बिहार संपर्क क्रांति में लइया-चना बेचते मिले चार को दबोचा

कानपुर। प्रमुख संवाददाता रेलवे सुरक्षा बल जीएमसी की टीम ने दिल्ली से आ रही...

बिहार संपर्क क्रांति में लइया-चना बेचते मिले चार को दबोचा
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरFri, 12 Aug 2022 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। प्रमुख संवाददाता

रेलवे सुरक्षा बल जीएमसी की टीम ने दिल्ली से आ रही 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में आकस्मिक चेकिंग की। टीम को एसी से लेकर स्लीपर तक में चार अवैध वेंडर लइया-चना, भेलपूड़ी बेचते मिले। इन सभी को आरपीएफ टीम ने गिरफ्तार करके जीएमसी प्रभारी सुरुचि शर्मा को रिपोर्ट दी।

आरपीएफ को निरंतर शिकायतें मिल रही थी कि बिहार संपर्क क्रांति में खाद्य सामग्री के अलावा सफर की जरूरत वालीी चीजें बेची जाती है। जीएमसी प्रभारी सुरुचि शर्मा ने चार सदस्यीय टीम को चेकिंग के लिए तैनात किया। टीम ने गुरुवार को आकस्मिक चेकिंग की। टीम ने चार लोगों को मोबाइल चार्जर, लइया चना, भेलपूड़ी, पेठा बिकते मिला। पूछताछ के बाद टीम ने चारों को ट्रेन से उतार उन सभी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में चारों अवैध वेंडर बहनों से राखी बंधवाने की गुजारिश की। इस पर जीएमसी प्रभारी सुरुचि का दिल पसीज आया। बाद में शीर्ष अफसरों से मंत्रणा करने के बाद मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन निजी मुचलके पर छोड़ दिया। इसके साथ ही आरपीएफ ने एक अनुबंध पत्र भी भरवाया है, जिसमें चारों आरोपियों ने समय से रेलवे मजिस्ट्रेट प्रयागराज की अदालत में हाजिऱ होकर अपने मामले का निस्तारण कराएंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें