फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान मिशन शक्ति झांसीबालू की दबे शव की शिनाख्त, महिला का इटावा की रहने वाली

बालू की दबे शव की शिनाख्त, महिला का इटावा की रहने वाली

झांसी। बालू के नीचे दबे महिला के शव की शिनाख्त इटावा के नंगलाहर गांव निवासी

बालू की दबे शव की शिनाख्त, महिला का इटावा की रहने वाली
हिन्दुस्तान टीम,झांसीFri, 22 Jul 2022 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

झांसी। बालू के नीचे दबे महिला के शव की शिनाख्त इटावा के नंगलाहर गांव निवासी आरती यादव पुत्री ज्ञान सिंह के रूप में हुई है। परिजनों की माने तो शादी के बाद पति से विवाद होने के कारण वह मायके में रह रही थी। 17 जुलाई को वह आगरा में रहने वाले भाई के घर से मंदिर जाने के लिए निकली थी, लेकिन प्रेमनगर क्षेत्र में कैसे पहुंची, इसको लेकर परिजन भी हैरत में है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुरी इलाके में खाली प्लॉट में करीब 28 वर्षीय महिला का शव बालू के नीचे दबा मिला था। पुलिस महिला की शिनाख्त के प्रयास में जुटी थी। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद थाने पहुंचे ज्ञान सिंह ने शव को देख बेटी आरती के रूप में शिनाख्त की। बताया कि आरती का तीन साल का बच्चा है। वह मायके इटावा में रहती है, पिछले दिनों आगरा में रहने वाले भाई के घर गई थी। वहां से मंदिर जाने के लिये 17 जुलाई को निकली थी और 18 जुलाई को उसका शव प्रेमनगर थाना क्षेत्र में मिला। पिता की तहरीर पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। प्रेमनगर थाना प्रभारी संजय शुक्ला कहते हैं कि शनिवार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत के कारणों की जानकारी सम्भव हो सकेगी। उन्होंने बताया कि हर बिन्दुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें