फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान मिशन शक्ति गोरखपुरहिन्दुस्तान मिशन शक्ति : 100 गरीब व अनाथ बच्चियों के लिए प्रेरणा बनीं गोरखपुर की एल्विना

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति : 100 गरीब व अनाथ बच्चियों के लिए प्रेरणा बनीं गोरखपुर की एल्विना

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता मोहनापुर, पादरी बाजार की रहने वाली एल्विना मसी आज किसी परिचय...

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति : 100 गरीब व अनाथ बच्चियों के लिए प्रेरणा बनीं गोरखपुर की एल्विना
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 18 Mar 2021 04:41 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

मोहनापुर, पादरी बाजार की रहने वाली एल्विना मसी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने पहले खुद को आत्मनिर्भर बनाया। फिर मुख्यधारा से कटी बच्चियों और महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गईं। गरीब और अनाथ बच्चियों को पढ़ाने तो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा उठा लिया। एक-एक कर उन्होंने 100 बच्चियों को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाया।

एल्विना बीते 10 साल से बच्चियों को पढ़ा रही हैं और उन्हें सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी भी बना रही हैं। अभी तक एल्विना 100 से ज्यादा बच्चियों को शिक्षित तो 50 से ज्यादा महिलाओं को स्वावलंबी बना चुकी हैं। अकेले उनके लिए यह आसान नहीं था तो वह एक संस्था से जुड़ गईं और संस्था ने भी उनके जज्बे की कदर की और निरंतर सहयोग किया। एल्विना का कहना है कि कोई काम आसान या मुश्किल नहीं होता। हां, उस काम को करने के लिए जज्बे की जरूरत होती है। अगर ईमानदारी से काम करिए तो समाजसेवा करने वाली संस्थाएं भी सहयोग करती हैं।

एक नजर

एल्विना मसी

निवासी : मोहनापुर पादरी बाजार

उपलब्धि : 100 गरीब बच्चियों को बनाया आत्मनिर्भर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें