चित्रकूट में जहरीला पदार्थ खाने से चौकीदार की मौत
कस्बे में युवा चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो...
कस्बे में युवा चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। वह थाने के सामने ही सोहगा तालाब के पास बुधवार की देर शाम पड़ा मिला था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
कस्बा निवासी 25 वर्षीय रविकरन पुलिस चौकीदार के तौर पर कार्यरत था। बुधवार की शाम करीब साढे सात बजे वह घर से निकला था। करीब साढ़े आठ बजे उसने पड़ोसी चाचा मानवेंद्र को फोन कर कहा कि वह सोहगा तालाब के पास है और अब जा रहा है। मानवेन्द्र ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। आनन-फानन में परिजन और मानवेन्द्र मौके पर पहुंचे तो रविकरन तालाब के पास बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। उसकी हालत अत्यधिक खराब थी। उसने कोई जहरीला पदार्थ खा रखा था। परिजन आनन-फानन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई अरविंद उर्फ छोटू ने बताया कि उसकी शादी 12 जुलाई को हुई थी। जिस पर उसके भाई रविकरन ने कर्ज ले रखा था। जिससे वह तनाव में रहता था। मृतक की मां की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। जबकि पिता विश्वनाथ ने करीब चार माह पहले फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया था। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके एक बहन ममता है। जिसकी शादी हो चुकी है। वह शराब के नशे का लती हो गया था।