फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान मिशन शक्ति बस्तीहिन्दुस्तान मिशन शक्ति : सेनेटरी पैड के कारखाने से सिद्धार्थनगर की प्रीती ने 22 को दिया रोजगार

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति : सेनेटरी पैड के कारखाने से सिद्धार्थनगर की प्रीती ने 22 को दिया रोजगार

सिद्धार्थनगर। कार्यालय संवाददाता उस्का बाजार क्षेत्र के तालनटवा गांव की रहने वाली प्रीती चौहान...

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति : सेनेटरी पैड के कारखाने से सिद्धार्थनगर की प्रीती ने 22 को दिया रोजगार
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीFri, 12 Mar 2021 03:45 AM
ऐप पर पढ़ें

सिद्धार्थनगर। कार्यालय संवाददाता

उस्का बाजार क्षेत्र के तालनटवा गांव की रहने वाली प्रीती चौहान सिर्फ हाईस्कूल पास हैं लेकिन आज अपनी मेहनत के बल पर वह बड़ी उद्यमी बन चुकी हैं। सेनेटरी पैड बनाने का कारखाना लगा कर अपने यहां 22 महिलाओं को रोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना दिया है।

उस्का बाजार क्षेत्र के तालनटवा गांव की रहने वाली प्रीती चौहान ने 2019 में समूह बनाकर सेनेटरी पैड बनाने का काम शुरू किया। बैंक से 1.10 लाख रुपये लोन लिया और बाकी 3.60 लाख रुपये लगाकर 4.70 लाख की मशीन खरीदी। काम ने रफ्तार पकड़ी तो उन्होंने अपने यहां 22 महिलाओं को रोजगार दिया। आज न सिर्फ प्रीति चौहान व उनका परिवार खुश है बल्कि उनसे जुड़कर 22 अन्य महिलाएं भी तरक्की कर रही हैं।

एक नजर

प्रीती चौहान

निवासी : तालनटवा, उस्का बाजार

संस्था : कमला आजीविका समूह

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें