फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान मिशन शक्ति बस्तीहिन्दुस्तान मिशन शक्ति : पेंटिंग, क्राफ्टिंग सिखाकर सशक्त बना रहीं संतकबीरनगर की शामीन

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति : पेंटिंग, क्राफ्टिंग सिखाकर सशक्त बना रहीं संतकबीरनगर की शामीन

संतकबीरनगर। कार्यालय संवाददाता खलीलाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मैलानी पर तैनात सहायक अध्यापक शामीन...

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति : पेंटिंग, क्राफ्टिंग सिखाकर सशक्त बना रहीं संतकबीरनगर की शामीन
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीWed, 10 Mar 2021 03:43 AM
ऐप पर पढ़ें

संतकबीरनगर। कार्यालय संवाददाता

खलीलाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मैलानी पर तैनात सहायक अध्यापक शामीन इकबाल बेटियों को शिक्षा के साथ ही हुनरमंद बनाने का भी काम कर रही हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने छात्रों की पढ़ाई में मदद के लिए कई प्रेरक वीडियो बनाकर मोबाइल पर भेजे। इससे छात्रों को काफी राहत मिली। सभी छात्र-छात्राओं को पेंटिंग, क्रॉफ्टिंग का हुनर सिखा रही हैं।

खलीलाबाद शहर के मेंहदावल चौराहे पर रहने वाली शामीन इकबाल ने परास्नातक तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद बीटीसी का कोर्स किया और 2016 में उनकी पोस्टिंग बेसिक शिक्षा विभाग में बतौर सहायक अध्यापक हुई। उन्हें मैलानी में तैनाती मिली। नियुक्ति के बाद से ही वह शिक्षा का स्तर सुधारने और स्कूल की तस्वीर बदलने में जुट गईं। पढ़ाई के दौरान ही शामीन ने बेसिक शिक्षा में जाने की ठान ली थी, उनकी मंशा थी कि गांव के गरीब बच्चों को भी कान्वेंट जैसी शिक्षा मिल सके। इसलिए स्कूल पर निजी संसाधनों से बच्चों को तमाम नए-नए गुर सिखा रही हैं।

एक नजर

शामीन इकबाल

निवासी: मेंहदावल चौराहा, खलीलाबाद

पेशा: शिक्षिका

योगदान: छात्राओं को हुनरमंद बनाया

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें