फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान मिशन शक्ति बस्तीहिन्दुस्तान मिशन शक्ति : मशरूम उत्पादन कर बस्ती की अर्चना ने दस को दिया रोजगार

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति : मशरूम उत्पादन कर बस्ती की अर्चना ने दस को दिया रोजगार

बस्ती। वरिष्ठ संवाददाता विकास खंड साऊंघाट के नरियांव की रहने वाली अर्चना देवी इंटरमीडिएट...

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति : मशरूम उत्पादन कर बस्ती की अर्चना ने दस को दिया रोजगार
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीFri, 12 Mar 2021 03:45 AM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती। वरिष्ठ संवाददाता

विकास खंड साऊंघाट के नरियांव की रहने वाली अर्चना देवी इंटरमीडिएट पास हैं। सामान्य परिवार की महिला अर्चना को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का सहारा मिला तो इन्होंने 'बेटा स्वयं सेवा समूह' का गठन किया। इसके माध्यम से मशरूम का उत्पादन शुरू किया। साथ में 10 अन्य महिलाओं को भी जोड़ा।

अब इनका समूह मशरूम का उत्पादन कर आर्थिक तौर पर मजबूत हो गया है और साथी महिलाओं को नियमित आमदनी हो रही है। 120 रुपये लेकर 150 रुपये प्रति किलो तक मशरूम गांव से ही बिक जाता है। उत्पादन के पहले ही आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिल रहा है।

एक नजर

अर्चना देवी

निवासी: नरियांव, साऊंघाट

पेशा: मशरूम की खेती

योगदान: दस महिलाओं को दिया रोजगार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें