स्कूल के बगल में हाईटेंशन लाइन का खंभा लगाने से रोका
मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षा क्षेत्र मेंहनगर के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के बगल की। इस पर उन्होंने...

मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षा क्षेत्र मेंहनगर के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के बगल से बिजली विभाग द्वारा गांव में नए तार खींचने के लिए नए खंभे लगाए जाने की शिकायत एसडीएम से ग्रामीणों ने की। इस पर उन्होंने ठेकेदार को खंभा लगाने से रोक दिया। प्राथमिक विद्यालय द्वितीय मेंहनगर के बगल से हाईटेंशन लाइन का तार बदलने के लिए नया खंभा लगाया जा रहा था। मोहल्लेवासियों ने इसकी शिकायत एसडीएम नगर संत रंजन से की। ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने एसडीओ को निर्देशित किया कि विद्यालय के बगल से तार नहीं जाएगा। ग्रामीणों का आरोप है कि एक तरफ सरकार हाईटेंशन तार हटवाए के लिए स्कूलों की सूची तैयार कर रही है। वहीं, बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मनमाने ढंग से स्कूल के बगल से हाईटेंशन तार खींचने के लिए खंभा लगवा रहे हैं।