एसडीएम का न्यायिक कार्य में सहयोग का आश्वासन
लालगंज। तहसील सभागार में सोमवार को दी बार एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक में नवागत एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी मौजूद रहे। परिचयात्मक बैठक में...
लालगंज। तहसील सभागार में सोमवार को दी बार एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक में नवागत एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी मौजूद रहे। परिचयात्मक बैठक में वकीलों व अधिकारी ने परस्पर सहयोग पर जोर दिया। नवागत एसडीएम ने आश्वासन दिया कि वह न्यायिक कार्य में पूरा सहयोग करेंगे। एसडीएम ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि सबके सहयोग से जिले के विकास के लिए बेहतर काम हो। हर क्षेत्र में हमारे तहसील की लोग मिसाल दें। एसडीएम ने अधिवक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह ने एसडीएम को न्यायिक कार्य में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। कहा कि अधिवक्ताओं के मान-सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने बार व बेंच में सामंजस्य बनाए रखने पर बल दिया। बैठक में धर्मेश पाठक, राजेंद्र प्रसाद सिंह, इंद्रभानु चौबे, नागेंद्र सिंह, राजेंद्र लाल श्रीवास्तव, अशोक कुमार अस्थाना, राजनाथ यादव, ओम प्रकाश वर्मा, देवधारी राय, प्रसिद्घ नारायण सिंह, संतोष कुमार सिंह, विनय शंकर राय, सत्यदेव यादव, देवेंद्रनाथ पांडेय, अनुज तिवारी, कृष्ण कुमार मोदनवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।