फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान मिशन शक्ति आजमगढ़हिन्दुस्तान मिशन शक्ति: आजमगढ़ में छात्राओं के हुनर को तराश डॉ. लीना दे रही रोजगार

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति: आजमगढ़ में छात्राओं के हुनर को तराश डॉ. लीना दे रही रोजगार

,हिन्दुस्तान , मिशन , शक्ति: ,आजमगढ़ ,में ,छात्राओं ,के , हुनर , को , तराश ,डॉ. , लीना ,दे...

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति: आजमगढ़ में छात्राओं के हुनर को तराश डॉ. लीना दे रही रोजगार
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Fri, 27 Nov 2020 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थान :हरिऔध नगर

पेशा: चित्रकार

आजमगढ़। निज संवाददाता

चित्रकार डॉ. लीना मिश्र अपने हुनर से अब तक एक हजार से अधिक छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षित कर चुकी हैं। उनमें से दर्जनों छात्राएं अब खुद अपने स्तर पर अपना मुकाम हासिल कर रही हैं। प्रोफेशनल चित्रकार होने के बावजूद डॉ. लीना सिर्फ छात्राओं को ही प्रशिक्षित करती हैं। अब तक उन्होने आजमगढ़ में ही राष्ट्रीय स्तर के चित्रकला प्रदर्शनियों का आयोजन कर यहां की कलाकारों को मंच दिया।राष्ट्रीय स्तर के डेढ़ दर्जन से अधिक पुरस्कार से सम्मानित लीना स्केचिंग, पेंटिंग, मेहंदी, रंगोली, कैलीग्राफी में छात्राओं को प्रशिक्षण देती हैं। खास ये है कि सीखने का जज्बा लिए आई किसी छात्रा के सामने डा लीना के यहां शुल्क आड़े नहीं आता है। अब तक दर्जनों छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर चुकी हैं। डा लीना छात्राओं को प्रशिक्षण के साथ ही उन्हें पोट्रेट्स,पेंटेड बेडशीट, टीशर्ट्स, पेंटेड शापिंग बैग्स व डिजाइनर मास्क की बिक्री के लिए मंच भी देती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें