फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान सिटीफिल्म बनाकर योग को पॉपुलर करना चाहती हैं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

फिल्म बनाकर योग को पॉपुलर करना चाहती हैं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। लोग उन्हें योग एक्सपर्ट के तौर पर भी जानते हैं। वह मानती हैं कि योग पर फिल्म बनाकर इसे और लोकप्रिय किया जा सकता है। अभिनेत्री...

फिल्म बनाकर योग को पॉपुलर करना चाहती हैं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
संगीता,नई दिल्ली Sat, 20 Jul 2019 03:15 PM
ऐप पर पढ़ें

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। लोग उन्हें योग एक्सपर्ट के तौर पर भी जानते हैं। वह मानती हैं कि योग पर फिल्म बनाकर इसे और लोकप्रिय किया जा सकता है।

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पिछले 18 सालों से योग कर रही हैं और लगातार लोगों को इसके लिए प्रेरित भी कर रही हैं। निरंतर अपनी फिटेनस वीडियोज, मोबाइल एप और किताबों के जरिये और लाइव इवेंट्स में प्रस्तुति करके  वह कोशिश करती रहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग योग से जुड़ें।

लाइफ इन अ मेट्रो (2007) और दोस्ताना (2008) जैसी फिल्मों में काम करने वाली इस अभिनेत्री से बेहतर योग को फिल्मी पर्दे पर कौन दर्शा सकता है? इस पर उनका कहना है, ‘फिल्म उस पर बननी चाहिए, जिसने योग को आगे बढ़ाया। यह जानने के लिए कि योग की जड़ें कहां हैं और भारत में यह कैसे लोकप्रिय हुआ और आज दुनियाभर में प्रचलित है।’

जिमी शेरगिल बोले- ज्यादा फिल्में करने से मेरी कीमत नहीं घटेगी

कभी फिल्मों को ठुकराया था, आज काम मांग रहे हैं अनूप सोनी

11 साल बाद शिल्पा फिल्मों से कमबैक करने वाली हैं। वह उन लोगों से बिल्कुल भी सहमत नहीं होतीं, जो योग को धर्म से जोड़ते हैं। वह मानती हैं कि योग विज्ञान है। ‘कई लोगों को लगता है कि यह एक धार्मिक चीज है। यह सरासर गलत धारणा है और लोगों को इस बात से परिचित कराना जरूरी है। मुझे लगता है कि एक फिल्म इस काम को बेहतर तरीके से कर सकती है।’ 44 साल की शिल्पा एक फिटनेस आइकन हैं। वह कहती हैं, ‘विदेश से लोग आकर यहां सीखते हैं और फिर इस सीख को अपने देश लेकर जाते हैं। तो क्यों न हम इसको कैश करें और एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचें।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें