फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान सिटीटैलेंट हो, तो बॉलीवुड में सफलता निश्चित है : सुनील ग्रोवर

टैलेंट हो, तो बॉलीवुड में सफलता निश्चित है : सुनील ग्रोवर

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। हर तरफ उनकी चर्चा है और वह इस बात से खुश हैं कि लोगों को उनका काम पसंद आ रहा है । कड़ी मेहनत के बाद खास मुकाम पाने वाले सुनील कहते हैं कि अगर आप...

टैलेंट हो, तो बॉलीवुड में सफलता निश्चित है : सुनील ग्रोवर
नई दिल्ली,ऋषभ सूरीFri, 26 Jul 2019 07:06 PM
ऐप पर पढ़ें

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। हर तरफ उनकी चर्चा है और वह इस बात से खुश हैं कि लोगों को उनका काम पसंद आ रहा है । कड़ी मेहनत के बाद खास मुकाम पाने वाले सुनील कहते हैं कि अगर आप प्रतिभाशाली हैं, तो आपको कोई नहीं रोक सकता।
ल्मों और शोज में सुनील ग्रोवर की कॉमेडी ने सभी को गुदगुदाया है। हालिया रिलीज फिल्मों में उनके अभिनय ने यह साबित किया कि वह हर तरह के किरदार बखूबी निभाने में सक्षम हैं। अपने इसी दमदार अभिनय की बदौलत आज सुनील की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई है। थोड़ी देर से ही सही, लेकिन आज वह सफलता के मामले में ऊंचाइयों को छू रहे हैं। गब्बर इज बैक (2015) में पुलिस ऑफिसर की एक्टिंग हो, पटाखा (2018) में दो बहनों के बीच आग लगाने वाला डिप्पर नारद मुनी हो या हालिया रिलीज भारत में सलमान के दोस्त विलायती खान की भूमिका हो, सुनील की अदायगी ने हर किसी का दिल जीता है। वहीं बागी (2016) में अपने से मात्र 10 साल छोटी श्रद्धा कपूर के पिता की भूमिका निभाने में भी उन्होंने कोई परहेज नहीं किया, बल्कि उस किरदार को चैलेंज की तरह लिया। वह कहते हैं कि मैंने यह कैरेक्टर इसलिए निभाया, क्योंकि इसमें थोड़ा ग्रे शेड था। मुझे अपनी उम्र से बड़ा भी लगना था। मुझे वह मंजूर था, क्योंकि मेरे लिए उसमें कुछ करने को था। अगर किरदार अच्छा है, निर्देशक अच्छे हैं, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। 1998 में आई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता सुनील कहते हैं, ‘बॉलीवुड ने हमेशा टैलेंट को अपनाया है। अगर आपमें टैलेंट है, तो इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किस परिवेश से हैं। मैं इस तरह के कई उदाहरण दे सकता हूं। अगर आपमें प्रतिभा है, तो आपको कोई नहीं रोक सकता। आज ऐसे कई लोग हैं, जिनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है, लेकिन फिर भी उन्हें अच्छा काम मिल रहा है। और मैं भी उनमें से हूं, इस बात की मुझे खुशी है। कॉमेडी करना आसान नहीं है, लेकिन मुझे गब्बर इज बैक और भारत जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। एक छोटे से शहर का लड़का, जो अपने सपनों को जीना चाहता था, जो इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहता था, जब मुझे यह सब मिला तो बहुत खुशी हुई। मुझे जो भी मिला, मैं उसका शुक्रगुजार हूं।’    
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें