फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान सिटीबहुत पहले ही एहसास हो गया था, पत्थर दिल है बॉलीवुड: आफताब शिवदासानी

बहुत पहले ही एहसास हो गया था, पत्थर दिल है बॉलीवुड: आफताब शिवदासानी

बॉलीवुड में आफताब शिवदासानी का करियर काफी उतार-चढ़ाव  भरा रहा है। लेकिन उनको इस बात का कोई मलाल नहीं है। वह कहते हैं कि इससे हर बार मुझे कुछ नया सीखने को मिला है। अभिनेता आफताब शिवदासानी ने...

बहुत पहले ही एहसास हो गया था, पत्थर दिल है बॉलीवुड: आफताब शिवदासानी
ऋषभ सूरी,नई दिल्लीSun, 14 Jul 2019 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड में आफताब शिवदासानी का करियर काफी उतार-चढ़ाव  भरा रहा है। लेकिन उनको इस बात का कोई मलाल नहीं है। वह कहते हैं कि इससे हर बार मुझे कुछ नया सीखने को मिला है।

अभिनेता आफताब शिवदासानी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1999 में फिल्म ‘मस्त’ से की थी, जिसमें उनके साथ उर्मिला मातोंडकर भी थीं। उसके बाद 2001 में ‘कसूर’ और ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’, 2004 में ‘मस्ती’ के अलावा कई फिल्मों में काम किया। इसके बावजूद उनका करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा। यह कहना न होगा कि उनके हिस्से हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में ही रहीं। हालांकि आफताब को इसका कोई मलाल नहीं है। 

वह कहते हैं, ‘मुझे कभी अपने फैसलों पर कोई अफसोस नहीं हुआ। मैं हमेशा और ज्यादा करने की इच्छा रखता हूं। ज्यादा पाना और कड़ी मेहनत करने की भूख हमेशा रहती है। अगर आपकी फिल्म नहीं चलती तो वह आपको पीछे ले जाता है और आपको फिर से सब शुरू करना होता है। मुझे किसी भी फिल्म का हिस्सा बनकर कोई अफसोस नहीं हुआ। और, मैंने कभी यह शिकायत नहीं की कि मेरे साथ जीवन में कुछ गलत हुआ। मैं खुद को सकारात्मक रखता हूं। मेरा खुद पर विश्वास कभी कम नहीं होता।’

फिल्म में अपनी असफलता पर आफताब कहते हैं, ‘यह सही है कि इंडस्ट्री में लोग सफल लोगों  के पीछे खिंचें चले जाते हैं। वही लोग आपके  अच्छे में आपके साथ होते हैं, लेकिन जरूरत के वक्त साथ छोड़ जाते हैं। मैंने वह समय भी देखा है। मैंने बहुत जल्द ही यह महसूस कर लिया था कि यह जगह कितनी निर्माेही है। लेकिन मैंने कभी उसे दिल पर नहीं लिया। मैं लोगों को उस तरह स्वीकार करता हूं, जैसे वे हैं। मुझे उन लोगों से कभी कोई परेशानी नहीं रही, जिन्होंने मेरे फोन का जवाब नहीं दिया या मेरे मैसेज का रिप्लाई नहीं किया। मैं जानता हूं कि कुछ चीजें वैसे ही होती हैं।’

Karisma Kapoor ने गोविंदा को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- बचपन में इनसे सीखा करती थी डांस

शनाया और सुहाना को मेरे टिप्स की जरूरत नहीं - अनन्या पांडे

हाल ही में आई फिल्म ‘सेटर्स’ में आफताब दिखे थे। वे बताते हैं, ‘कुछ चीजें आपकी इच्छा से नहीं होती हैं।  अगर मैं लोगों से उस तरह से रहने की अपेक्षा करूं, जैसा मैं चाहता हूं, तो अंत में मैं ही निराश होऊंगा।’ 

यह पूछने पर कि वह दो दशक पूरे होने पर कैसा महसूस करते हैं? इस पर वे कहते हैं, ‘मेरी एक लंबी पारी रही है आपके और मेरे बीच। मुझे यह लगता है कि मैंने अभी तक अपना करियर शुरू भी नहीं किया है, हालांकि मैं अब तक 55 फिल्में कर चुका हूं। अभिनेता होने का सबसे अच्छा हिस्सा यही है कि हर नई फिल्म और हर नया दिन आपको उत्साहित करता है। और मैं इसे एन्जॉय कर रहा हूं।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें