हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा; 400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, युवक की मौत
हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक युवक की कार एक्सीडेंट के बाद 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई है। आइये जानते हैं पुलिस ने क्या बताया है...
हिमाचल प्रदेश में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के मंडी जिले में एक कार गहली खाई में चली गई। गहरी खाई में कार गिरने की वजह से युवक की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा भयानक था। दुर्घटना होने के बाद कार आग का गोला बन गई थी। इसके बाद कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है।
मामला मंडी जिले के उपमंडल प्रेसी पंचायत क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, युवक कार लेकर प्रेसी जा रहा था। इस दौरान रास्ते में खनाछ जंगल के पास ही कार का नियंत्रण खो दिया। नियंत्रण खत्म होने के बाद युवक कार लेकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
कार में लग गई आग
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बहुत भयानक था। हादसे की भयानकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना हो जाने के बाद कार में आग लग गई थी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई है
हादसे के बारे जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने गुरुवार बताया कि बुधवार देर रात युवक अपनी कार में सवार होकर किसी कार्य के लिए प्रेसी जा रहा था जैसे ही कार खनाछ जंगल के समीप पहुंची तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई और कार चालक की मौक पर मौत हो गई। मृतक की पहचान खूब राम (33) पुत्र टेकचंद निवासी कुठेड डाकघर प्रेसी तहसील निहरी जिला मंडी के रूप में हुई है।
इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए सुंदरनगर डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।