Notification Icon
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़there are four railway station selected for amrit bharat station yojana in himachal

'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत हिमाचल के 4 स्टेशन, क्या-क्या  सुविधाएं 

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा है कि इस साल के रेलवे बजट में हिमाचल प्रदेश के रेलवे परियोजनाओं के लिए 2698 करोड़ का प्रावधान है। साथ ही कहा कि रेलवे की परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार का सहयोग जरूरी है।

Admin वार्ता, धर्मशालाSat, 10 Aug 2024 01:16 PM
share Share

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा है कि इस साल के रेलवे बजट में हिमाचल प्रदेश के रेलवे परियोजनाओं के लिए 2698 करोड़ का बजट प्रदान किया गया है। यह कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के 108 करोड़ से लगभग 25 गुना ज्यादा है। वैष्णव ने कहा कि हिमाचल सरकार की ओर से अपनी प्रतिबधिताओं को पूरा न कर पाने की वजह से प्रदेश में रेलवे लाइनों के निर्माण की प्रगति प्रभावित हुई है। इन रेलवे परियोजनाओं के तीव्र कार्यन्वयन के लिए राज्य सरकार का सहयोग जरूरी है।

वैष्णव ने संसद में राज्यसभा सांसद इन्दु बाला गोस्वामी को एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि पहली अप्रैल 2024 तक हिमाचल प्रदेश में 255 किलोमीटर लम्बाई की चार नई रेलवे लाइनों का निर्माण काय योजना स्वीकृति प्रगति पर है। इन रेलवे लाइनों के निर्माण कार्य पर 13,168 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें से मार्च 2024 तक 6225 करोड़ रुपये की लागत से 61 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि 63.5 किलोमीटर लंबी भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेलवे लाइन और 30 किलोमीटर लंबी चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ निर्माण लागत को साझा करके शुरू किया गया है।

वैष्णव ने बताया कि भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेलवे लाइन के निर्माण के लिए कुल 124.02 हेक्टेयर भूमि की जरूरत के मुकाबले अब तक 79.57 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। इस परियोजना पर अभी तक 5205 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश सरकार के पास 1351 करोड़ की धनराशि बकाया है।

उन्होंने बताया कि 30 किलोमीटर लंबी चंडीगढ़-बद्दी नई रेलवे लाइन के लिए भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। इस परियोजना पर अभी तक 727 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं और 146 करोड़ हिमाचल सरकार के पास बकाया है। उन्होंने बताया की हिमाचल प्रदेश द्वारा अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा न करने के कारण इन रेलवे परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति प्रभावित हुई है ।

वैष्णव ने बताया कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ-पपरोला, अम्ब अन्दौरा, पालमपुर और शिमला रेलवे स्टेशनों को चुना गया है। इनमें से बैजनाथ-पपरोला, अम्ब अन्दौरा स्टेशनों के विकास के लिए टेंडर कर दिए गए हैं। इन रेलवे स्टेशनों के भवनों में सुधार, पार्किंग, प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, टॉयलेट, सिग्नागेस आदी सुविधाएं शामिल हैं। शिमला और पालमपुर रेलवे स्टेशनों को मास्टर प्लानिंग के अन्तर्गत लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें