Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Shimla hydro power project water will be released alert issued

शिमला हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से छोड़ा जाएगा पानी, प्रशासन ने डेट बता जारी किया अलर्ट

शिमला के रामपुर स्थित नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन से 11 अगस्त यानी रविवार को भारी मात्रा में पानी छोड़ा जाएगा। इससे पहले से उफान पर चल रही सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा। इसका अलर्ट जारी किया गया।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाFri, 9 Aug 2024 03:39 PM
share Share

शिमला के रामपुर स्थित नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन से 11 अगस्त यानी रविवार को भारी मात्रा में पानी छोड़ा जाएगा। इससे पहले से उफान पर चल रही सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतलुज नदी से दूरी बनाए रखने की अपील की है। 

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा ने शुक्रवार को बताया कि नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन रामपुर के उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर (एनआरएलडीसी) द्वारा अपस्ट्रीम पावर स्टेशन 1000 मेगावाट करछम वांगटू एचपीएस और 300 मेगावाट बसपा की निर्धारित फ्लशिंग 11 अगस्त को की जाएगी। रात्रि 12 बजे से सायं 04 बजे तक नाथपा बांध से 1000 क्यूमेक से 1500 क्यूमेक तक पानी छोड़ा जाएगा।

जलाशय के फ्लशिंग की अहम योजनाबद्ध गतिविधि के चलते लोगों से 11 अगस्त को नदी के किनारों के पास न जाने की अपील की गई है। इसके साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को नदी किनारे वाले क्षेत्र में जनता की पर्याप्त सुरक्षा के उपाय और जागरूकता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सतलुज नदी से निर्धारित दूरी बनाने के लिए सभी ग्रामीण प्रयास करें। इसके अलावा किसी भी प्रकार की सहायता के लिए 94180-11368, 94180-27568 और 94180-02520 पर संपर्क करने कर सकते है। 

त्रासदी के बाद 15 शव बरामद, 21 लापता
प्रदेश में भारी वर्षा से नदी-नाले उफान पर हैं। पिछले दिनों कुल्लू जिला के निरमंड उमण्डल स्थित श्रीखंड की चोटी पर बादल फटने से जान-माल का भारी नुकसान हुआ था। बादल फटने से आए सैलाब ने शिमला और कुल्लू जिलों में तबाही मचा दी थी। सबसे ज्यादा नुकसान रामपुर के समेज में हुआ। समेज में आये सैलाब में लापता लोगों की तलाश जारी है। बचाव दलों ने शुक्रवार को तलाशी अभियान के नौवें दिन पांच शव बरामद किये हैं। इनमें चार शव सुन्नी डैम के समीप डोगरी क्षेत्र और एक शव रामपुर के नोगली से बरामद हुआ है। इनमें एक शव की ही शिनाख्त हो पाई है, वहीं अन्य शवों की क्षत-विक्षत अवस्था में होने की वजह से शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे के बाद अब तक 15 शव बरामद हुए हैं और 21 लापता लोगों की तलाश की जा रही है। 

शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने शुक्रवार को बताया कि समेज त्रासदी के बाद से चल रहे सर्च ऑपरेशन के नौवें दिन आज सुबह सुन्नी डैम के नजदीक दोघरी क्षेत्र में चार शव बरामद हुए है। प्रथम दृष्टया में दो शव पुरुषों के हैं और एक लड़की का शव है, जिसकी उम्र 14 से 15 साल बताई जा रही है। इसके साथ ही एक अन्य शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। यह भी प्रथम दृष्टया में महिला का शव है।  उन्होंने बताया कि रामपुर के नोगली में एक महिला शव बरामद हुआ है। 

रेस्क्यू टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव की पहचान कल्पना कुमारी पत्नी जयसिंह के तौर पर हुई है, जो कि ग्रीनको हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर अस्पताल भेजा जा रहा है। उपायुक्त के मुताबिक अभी तक 15 शव बरामद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ में लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। 

गौरतलब है कि बीते 31 जुलाई की मध्यरात्रि बादल फटने के कारण आई बाढ़ से समेज गांव में भारी तबाही हुई है। हादसे में कई घर, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र भी बह गया था। हादसे के बाद 36 लोग लापता हो गए। बचाव टीमें बीते पहली अगस्त की सुबह से लोगों की तलाश में जुटी हैं। प्रदेश सरकार ने प्रभावित परिवार को 50 हजार रूपये की राहत राशि और किराए पर आवासीय सुविधा के लिए पांच हजार रूपये देने की घोषणा की है। 

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें