Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Himachals new Panchayat buildings will have a special identity Panchayat Minister revealed the secret

हिमाचल में बनने वाले नए पंचायत भवनों की होगी खास पहचान, पंचायत मंत्री ने बताया सीक्रेट

हिमाचल प्रदेश में पहले पंचायत भवन निर्माण के लिए 33 लाख रूपए की राशि का प्रावधान था, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस राशि को बढ़ाते हुए एक करोड़ 14 लाख रूपए का प्रावधान कर दिया है।

हिमाचल में बनने वाले नए पंचायत भवनों की होगी खास पहचान, पंचायत मंत्री ने बताया सीक्रेट
वार्ता शिमलाSat, 10 Aug 2024 01:28 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश में बनने वाले नए पंचायत भवन एक जैसे ही दिखेंगे। प्रदेश में एक ही तरह के नए पंचायत भवन निर्मित किए जा रहे है। इन भवनों की ड्राइंग से लेकर भवन शैली तक एक रूपता अपनाई जा रही है। यह बात हिमाचल प्रदेश सरकार में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने कसुम्पटी विधानसभा में एक दिवसीय प्रवास के दौरान पंचायत बरमु केल्टी चिल्ड्रन पार्क में आयोजित जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए बन रहे पंचायत भवनों में एक ही रंग होगा। एक ही प्रकार की टाईलें, खिड़कियां, दरवाजे और फर्नीचर का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि प्रदेश भर में एक समान भवन दिख सके।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले पंचायत भवन निर्माण के लिए 33 लाख रूपए की राशि का प्रावधान था, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर एक करोड़ 14 लाख रूपए का प्रावधान किया है। प्रदेश भर में अभी 45 नए पंचायत भवन बनाए जा रहे है। इन भवनों में यूवी विंडो (सूर्य की पराबैंगनी किरणों को रोकने वाली) का इस्तेमाल किया जा रहा है।

बरमु केल्टी पंचायत भवन के चयनित भूमि पर पंचायती राज एंव ग्रामीण विकास मंत्री ने शनिवार को भूमि पूजन के बाद शिलान्यास किया। यह भवन एक करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाई गई ड्राइंग के आधार पर भवन बनेगा। कसुम्पटी क्षेत्र में 12 नए भवन बन रहे है। उन्होंने कहा कि 15 महीने के भवन तैयार होकर सुचारू हो जाएंगे।

ग्रामीण विकास मंत्री ने अप्पर केल्टी क्षेत्र में पांच लाख लीटर की क्षमता का स्टोरेज टैंक निर्मित करने की घोषणा की ताकि इस क्षेत्र में पानी की किल्लत का स्थायी समाधान हो सके। उन्होंने विभाग को तुरंत इसके बारे में अनुमानित प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि रिवर बेड भी तैयार करवाया जाएगा ताकि स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति क्षेत्रवासियों को हो सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संभावित स्थानों का चयन पार्किग के लिए करें ताकि भविष्य में पार्किंग का निर्माण कार्य भी करवाया जा सके।

उन्होंने कहा कि HRTC की टैक्सी केल्टी से रिगल तक शुरू करने की मांग पर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही हाल ही कैबिनट में केल्टी बरमु के लिए निजी बस रूट को अनुमति दी गई है। यहां पर जल्द ही नई बस सुविधा शुरू होगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि खतरनाक मोड़ों का विस्तारीकरण किया जाए ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके। उन्होंने टीला मोड़ से लोअर मटेनी सड़क को पक्का करने की घोषणा की, साथ ही विभाग को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर क्रैश बैरियर नहीं हैं वहां शीघ्र क्रैश बैरियर स्थापित किए जाएं।

इसके साथ आंगनवाड़ी केल्टी के प्रांगण में 50 हजार रूपए की लागत से रेलिंग लगवाई जाएगी। उन्होंने एसटीपी प्लांट बरमु के रेटरोफिटिंग कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। पंचायत में 15 हाई मास्ट लाईटें लगाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि कसुम्पटी क्षेत्र में हर गांव सड़क सुविधा के साथ जुड़ा हुआ है। क्षेत्र के 95 प्रतिशत घरों को सड़क सुविधा मुहैया करवाई गई है। क्षेत्र में 130 सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इनके लिए बजट का प्रावधान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चौड़ी पंचायत में डेढ़ साल में एक करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।

अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि केल्टी पटरवारखाना 45 लाख रुपए की लागत से बनेगा। इसके लिए 12 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यह आदर्श पटवारखाना होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें