Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh wild fire kullu forests are blazing in winter fire in 83 hectares of forest
सर्दियों में धधक रहे हिमाचल के जंगल, करोड़ों की वन संपदा खाक, VIDEO में देखें आग का तांडव

सर्दियों में धधक रहे हिमाचल के जंगल, करोड़ों की वन संपदा खाक, VIDEO में देखें आग का तांडव

संक्षेप: Himachal Pradesh Wild Fire: एक तरफ उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है तो दूसरी तरफ हिमाचल के जंगलों में आग भड़की है। इस VIDEO में देखें आग का तांडव...

Wed, 27 Dec 2023 05:33 PMKrishna Bihari Singh लाइव हिंदुस्तान, शिमला
share Share
Follow Us on

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में सर्दी के मौसम में भी जंगल लगातार धधक रहे हैं। पिछले तीन-चार दिनों से कुल्लू जिला के विभिन्न हिस्सों के जंगलों में आग का तांडव है। जंगलों में लग रही आग से जहां वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है। वहीं पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है। हैरत की बात यह है कि जिला के कई जंगल आग की जद में आ रहे हैं। आग इतनी भयावह है कि अग्निशमन विभाग के लिए आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। बताया जाता है कि जंगलों में सड़कें नहीं होने की वजह से अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच रही हैं जिससे काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं।

कुल्लू जिला मुख्यालय के समीप जंगलों में आग का तांडव
कुल्लू जिला मुख्यालय के नजदीक जंगल में फैलती आग चिंता का विषय बन गई है। एक हिस्से में आग की लपटों को शांत करते ही दूसरे हिस्से में आग प्रचंड रूप धारण कर रही है। मंगलवार रात को भी कुल्लू मुख्यालय के साथ सटी सारी की पहाड़ी के जंगल में आग लग गई। बुधवार सुबह से ही पहाड़ी पर आग लगने से पूरे कुल्लू शहर सहित घाटी में चारो तरफ धुआं छाया रहा। इसी तरह भेखली की पहाड़ी पर भी आग की लपटें परेशानी का सबब बनी हुई है। लोगों को आग की लपटों से अपने घरों को बचाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। 

जंगल में भड़की आग से वन निगम का डिपो राख
जंगल की आग के कारण देवदार और चीड़ के पेड़ धू-धू कर जल रहे हैं। आग में कई वन्य प्राणी मारे जा रहे हैं। कुल्लू के कोटला धार जंगल में भड़की आग वन निगम के डिपो तक पहुंच गई जिसकी चपेट में आकर वन निगम के डिपो में रखे दो हजार से अधिक स्लीपर भी खाक हो गए। वन निगम के डिपो में देवदार, कायल, राई इत्यादि लकड़ी के स्लीपर रखे गए थे। इनके राख होने से वन निगम को भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वन विभाग ने इस घटना को लेकर कुल्लू पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई है। 

पतलीकूहल के जगंल में तेजी से फैल रही आग, बारिश का इंतजार
वन निगम के डीएम वनीष ठाकुर ने बताया कि बीती रात लगी आग के चलते यह स्लीपर पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं। इससे निगम को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा कुल्लू जिला की ऊझी घाटी के पतलीकूहल के जंगल भी सुलग रहे हैं। सूखे मौसम के चलते आग जंगलों में तेजी से फैल रही है। आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोग बादलों के बरसने का इंतजार कर रहे हैं। विंटर सीजन में भड़की इस आग से कई हेक्टेयर जंगल राख हो गए हैं। वन महकमे के मुताबिक आग बुझने के बाद ही असल नुकसान का आंकलन हो सकेगा। 

83 हेक्टयर वन भूमि में आग : डीएफओ
कुल्लू के वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) एंजेल चौहान ने बताया कि अभी तक करीब 83 हेक्टेयर वन भूमि आग की चपेट में आ चुकी है जिसमें घासनियां भी शामिल हैं। आग के कारण बड़े पेड़ों को तो किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचती है लेकिन छोटे पेड़ आग में नष्ट हो जाते हैं। वहीं कमाडेंट होम गार्ड कुल्लू निश्चिंत नेगी ने बताया कि जंगल में कुछ लोग सिगरेट या बीड़ी पीने के बाद सुलगती हुई फेंक देते हैं। शुष्क मौसम के कारण जंगल की घास आग जल्दी पकड़ लेता है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि आग की घटना न हो इसका विशेष ध्यान रखें।

आग की 98 फीसदी घटनाएं मानव जनित  
हिमाचल के पर्यावरण विशेषज्ञ कुलभूषण उपमन्यु कहते हैं कि जंगलों में आग लगने की 98 फीसदी घटनाएं मानव जनित कारणों की वजह से होती हैं। अक्सर ग्रामीण जंगल में गिरी पत्तियों और सूखी घास में आग लगा देते हैं। वह ऐसा इसलिए करते है जिससे वहां पर नई घास उग आए। लेकिन आग बढ़ जाने पर यह बेकाबू हो जाती है। उनका कहना है कि जंगलों में आग लगने से मिट्टी की ऊपरी परत जल जाती है और बाद में बारिश इस मिट्टी को अपने साथ बहा ले जाती है। इस वजह से जंगल धीरे-धीते मिट्टी विहीन हो रहे हैं। 

दिसंबर में 79 फीसदी कम बारिश
कुलभूषण उपमन्यु के मुताबिक जंगलों में आग लगने की एक वजह सर्दियों में बारिश का कम होना भी है। बारिश कम होने की वजह से जंगलों में नमी कम रहती है। हिमाचल में फायर सीजन आमतौर पर 15 अप्रैल से आरंभ होकर जुलाई तक चलता है। लेकिन इस बार दिसंबर के महीने में बादलों के नहीं बरसने से जंगल आग की चपेट में आ रहे हैं। प्रदेश में दिसंबर में सामान्य से 79 फीसदी कम बारिश हुई है।

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।