Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Himachal Weather: हिमाचल में अगले 7 अगस्त तक भारी बारिश, लाहौल-स्पीति में बादल फटा; मंडी-पंडोह नेशनल हाइवे बंद

Himachal Weather: हिमाचल में सात अगस्त तक भारी बारिश होगी जिससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। लाहौल स्पीति जिले की पिन घाटी में बादल फटने से एक महिला की मौत हो गई। राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, शिमला
Sat, 3 Aug 2024, 02:08:PM
अगला लेख

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता से बादल जमकर बरसे रहे हैं। बीती रात राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी वर्षा हुई। लाहौल स्पीति जिले की पिन घाटी में बादल फटने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान 55 वर्षीय जंगमो निवासी सगनम के रूप में हुई है। बादल फटने के बाद नाले में आई बाढ़ में एक गाड़ी मलबे में दब गई। स्थानीय प्रशासन द्वारा देर रात तक प्रभावित क्षेत्र में राहत व बचाव कार्य चलाया गया। 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी सात अगस्त तक राज्य में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को नदी-नालों से दूरी बनाने की अपील की है। भूस्खलन संभावित इलाकों की यात्रा न करने की हिदायद दी गई है। राज्य में नौ अगस्त तक मौसम के खराब रहने की संभावना है। 

बीती रात मंडी जिला के सुंदरनगर में सर्वाधिक 85 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा गोहर में 80, शिलारू में 76, पांवटा में 67, पालमपुर में 57, धर्मशाला में 55, चौपाल में 52 और कांगड़ा में 46 मिलीमीटर बारिश हुई। रिकांगपिओ, ताबो, सियोबाग, ऊना और मशोबरा में तूफान चला वहीं कांगड़ा सुंदरनगर व पालमपुर में तेज गर्जना हुई।

मंडी-पंडोह नेशनल हाइवे भूस्खलन से बंद

मंडी से पंडोह के बीच में नेशनल हाईवे तीन स्थानों -5 मील, 6 मील तथा 9 मील पर रात को भारी बारिश तथा मलबा गिरने से बंद है। मंडी प्रशासन ने भारी बारिश के कारण बीती रात 9:30 बजे इस हाइवे पर ट्रैफिक बंद कर दिया था। कुछ छोटी गाड़ियों को वाया कटौला तथा बाया गोहर भेजा जा रहा है लेकिन बड़ी संख्या में दोनों तरफ वाहन फंसे हैं।

मंडी पुलिस के मुताबिक पंडोह तथा औट के बीच में नेशनल हाइवे खुला है लेकिन द्योड नाला एवं जोगनी माता मंदिर के पास नेशनल हाइवे क्षतिग्रस्त व तंग हो गया है और इन स्थानों पर पुलिस द्वारा वन वे ट्रैफिक पास करवाया जा रहा है जिससे जाम लग रहा है। मंडी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मंडी तथा कल्लू के बीच नेशनल हाइवे की इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए यात्रा करें।

शिमला के बाढ़ प्रभावित समेज गांव के लापता लोगों की तलाश जारी

शिमला जिला के रामपुर से सटे समेज में बीते बुधवार की रात आए सैलाब में लापता 36 लोगों की तलाश में तीसरे दिन सर्च अभियान जारी है। अभी तक बचाव टीमों को कोई कामयाबी नहीं मिली है। एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ऑफिसर कर्म सिंह ने बताया कि देर रात हुई बारिश के बाद समेज खड्ड में जलस्तर बढ़ा हुआ है। लापता लोगों को ढूंढने के लिए समेज के साथ साथ सतलुज नदी पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और समेज में लाइव डिटेक्टर की मदद भी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी जवान सर्च अभियान के लिए पुल निर्माण में जुटे हुए हैं ताकि खड्ड के पार जा कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा सके हैं। प्रशासन की ओर से लापता लोगों की तलाश में समेज से कौल डैम तक 85 किलोमीटर के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 

कुल्लू, मंडी और शिमला जिले में छह शव बरामद

कुल्लू, मंडी और शिमला जिले में बादल फटने की घटनाओं में अब तक छह लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनमें पांच मंडी और एक कुल्लू ज़िला का है। आपदा प्रबंधन के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 55 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि 25 लोग कुल्लू जिला के मलाणा में फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

राजस्व व आपदा प्रबंधन के विशेष सचिव डीसी राणा ने बताया कि पानी के तेज बहाव की वजह से ब्यास नदी के नजदीक एक गांव में 9 लोग फंस गए थे, जिन्हें बाद में एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि रामपुर के समेज में एनडीआरएफ के 70 जवान बचाव अभियान चला रहे हैं। इसके अलावा आईटीबीपी और एसडीआरएफ जवान भी बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। डीसी राणा ने बताया कि मलाणा में भी 20 से 25 लोगों के फंसे होने की जानकारी है। इनमें कुछ पर्यटक भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इनके पास खाद्यान्न सामग्री भी उपलब्ध है।    

कुल्लू के निरमंड में सात अगस्त तक स्कूल बंद

कुल्लू जिला के निरमंड में बादल फटने की घटना के बाद आए बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और पुलों के सड़कों के टूटने से कई इलाकों का संपर्क कट गया है। वहीं कई स्कूल भवन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने निरमंड के कई स्कूलों को अगले चार दिन तक बंद रखने का निर्णय लिया है। 

एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि बाढ़ के चलते क्षतिगत हुए बागीपुल, समेज और जाओ स्कूल को आज से 7 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इन स्कूलों में प्राइमरी स्कूल भी शामिल है। बता दें कि बीते दिनों बादल फटने के बाद आई बाढ़ में इन स्कूलों के भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रशासन द्वारा इन स्कूलों को किसी और भवन में शिफ्ट किए जाने की कोशिश की जा रही है।

रिपोर्ट- यूके शर्मा

ऐप पर पढ़ें
Himachal Pradesh WeatherHimachal Pradesh News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन