Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh shimla weather on new year snowfall update

न्यू ईयर पर कैसा रहेगा शिमला का मौसम? इस दिन होगी बर्फबारी; IMD ने बताया

मौसम विभाग ने पर्यटकों को निराश करने वाला अपडेट दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस साल न्यू ईयर पर शिमला समेत कई पर्यटक स्थलों पर बर्फबारी की संभावना नहीं है। आइये जानते हैं मौसम विभाग का अपडेट।

Mohammad Azam लाइव हिंदुस्तान, शिमलाFri, 29 Dec 2023 06:57 PM
share Share
Follow Us on
न्यू ईयर पर कैसा रहेगा शिमला का मौसम? इस दिन होगी बर्फबारी; IMD ने बताया

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ शिमला पहुंच रही है। इस दौरान गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। अच्छे मौसम की उम्मीद लिए पर्यटक हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं। मौसम विभाग ने पर्यटकों को निराश करने वाला अपडेट दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस साल न्यू ईयर पर शिमला समेत कई पर्यटक स्थलों पर बर्फबारी की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, नए साल के मौके पर शिमला मनाली समेत कई टूरिस्ट स्थलों का मौसम साफ रहेगा।

हिमाचल प्रदेश के मौसम के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि शिमला, मनाली और कुल्लू में 1-3 जनवरी के बीच मौसम साफ रहेगा। इस दौरान यहां बर्फबारी की संभावना ना के बराबर है। मौसम विभाग के अनुसार, इस साल शिमला आने वाले पर्यटकों को व्हाइट न्यू ईयर सेलिब्रेशन का मौका नहीं मिलेगा। मौसम विभाग की तरफ से आए इस अपडेट को सुनकर शिमला आने का प्लान कर चुके पर्यटकों को निराशा हो सकती है।

कब होगी बारिश और बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के मौसम के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के कई इलाकों में 1-3 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं है। हालांकि, मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 30-31 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी की भी संभावना है। मौसम विभाग के इस अपडेट के बाद 31 दिसंबर की रात को लेकर पर्यटकों में खुशी का माहौल बन सकता है।

कई इलाकों में माइनस में चल रहा पारा
एक ओर जहां मौसम विभाग ने राज्य में बर्फबारी और बारिश को लेकर अपडे दिया है कि 1-3 जनवरी को मौसम साफ रहेगा, वहीं राज्य के कई इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है। राज्य के कई इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के कुकुमसेरी में तापमान -9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही कई इलाकों में तापमान माइनस में दर्ज किया गया है।

Mohammad Azam

लेखक के बारे में

Mohammad Azam
युवा पत्रकार आजम ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की। 8 राज्यों की पॉलिटिकल, क्राइम और वायरल खबरें कवर करते हैं। इनकी मीडिया की पढ़ाई भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हुई है। इंटरव्यू, पॉडकास्ट और कहानियां कहने का शौक है। हिंदी, अंग्रेजी साहित्य के साथ उर्दू साहित्य में भी रुचि है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।