Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh mausam orange alert for heavy rain in many districts know imd weather update

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, 128 सड़कें बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी; किन जिलों में ज्यादा खतरा?

Himachal Pradesh Weather: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 14 अगस्त तक हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम इस रिपोर्ट में जानें...

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, 128 सड़कें बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी; किन जिलों में ज्यादा खतरा?
Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSat, 10 Aug 2024 10:16 AM
share Share

Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखी जा रही है। आलम यह कि भूस्खलन और फ्लैश फ्लड से 128 सड़कें बंद हैं। सिरमौर में शुक्रवार शाम से अब तक सबसे ज्यादा 168.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने रविवार सुबह तक मंडी, सिरमौर, शिमला और कुल्लू जिलों के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है। IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

IMD ने 11 से 16 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने निचले इलाकों में तेज हवाओं और जलभराव के कारण बागानों, फसलों, कमजोर संरचनाओं और कच्चे घरों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई है। हमीरपुर जिले में भारी से बहुत भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर लोगों को नदि नालों के पास जाने से बचने की अपील की है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में 31 जुलाई की आधी रात को बादल फटने से भीषण तबाही आई थी। इसमें जान गंवाने वालों की संख्या 28 हो गई है। लापता 30 लोगों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है। वहीं पीड़ितों के परिवारों ने लापता हो चुके अपने प्रियजनों के जीवित बचे होने की आस खो दी है। IMD की मानें तो हिमाचल प्रदेश में एकबार फिर भारी से ज्यादा भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।  

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर जिलों के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं उना, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 11 से 14 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कमोबेश तेज बारिश वाला ही मौसम रहने के आसार हैं। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 

आंकड़े बतलाते हैं कि हिमाचल प्रदेश में 27 जून से आठ अगस्त के दौरान तेज बारिश के चलते हुए हादसों में 100 लोग जान गंवा चुके हैं। हिमाचल प्रदेश को इस साल बारिश और भूस्खलन से करीब 802 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। कुल्लू के निरमंड, सैंज और मलाणा, मंडी के पधर और शिमला के रामपुर उपमंडल में बादल फटने के बाद लापता लोगों की तलाश में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, सीआईएसए, हिमाचल प्रदेश पुलिस और होमगार्ड के 663 जवान जुटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें