Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Himachal Pradesh mausam ki jankari heavy rain alert 6 days shimla weather

हिमाचल प्रदेश के मौसम पर बड़ा अपडेट, अगले 6 दिन रहना होगा सावधान; एक बैड न्यूज

हिमाचल प्रदेश के मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने अगले 6 दिन तक सावधान रहने के लिए अलर्ट जारी किया है। आइये जानते हैं कि पूरे हिमाचल प्रदेश के मौसम का हाल कैसा रहेगा।

हिमाचल प्रदेश के मौसम पर बड़ा अपडेट, अगले 6 दिन रहना होगा सावधान; एक बैड न्यूज
Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSun, 4 Aug 2024 10:34 AM
share Share

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर लोगों को भारी बारिश से जूझना पड़ेगा। अगले छह दिन मानसून की सक्रियता से राज्य में जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी 10 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसे लेकर मैदानी और मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट रहेगा। 

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से ये भी कहा गया है कि प्रदेश के इन जिलों में तेज़ बारिश के साथ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। भारी वर्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। मौसम को देखते हुए प्रदेशवासियों व बाहर से आने वाले सैलानियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। उन्हें भूस्खलन सम्भावित इलाकों और नदी-नालों से दूरी बनाए रखने को कहा गया है। 

बीते 24 घण्टों के दौरान भारी वर्षा से लोगों को राहत मिली। अग्घर में 33, बरठीं में 19, धर्मशाला में 14, कांगड़ा व कुकुमसेरी में नौ और मनाली व चम्बा में छह-छह मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। हमीरपुर, बिलासपुर और कांगड़ा के कुछ हिस्सों में रविवार को बादल बरस रहे हैं। राजधानी शिमला में बादल छाए हुए हैं। यहां पिछले दो दिन से बारिश नहीं हुई है। 

भूस्खलन से दो नेशनल हाइवे समेत 114 सड़कें बंद
राज्य में पिछले दिनों हुई व्यापक वर्षा से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक भूस्खलन से दो नेशनल हाइवे और 114 सड़कें बंद हैं। मंडी में 36, कुल्लू में 34, शिमला में 27, लाहौल-स्पीति में आठ, कांगड़ा में सात और किन्नौर में दो सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप है। कुल्लू में नेशनल हाईवे 305 और मंडी में नेशनल हाईवे 70 भी बाधित है। भारी वर्षा से 163 बिजली ट्रांसफार्मर और 100 पेयजल स्कीमें भी बंद पड़ गई हैं। कुल्लू में 93, मंडी में 37, हमीरपुर व शिमला में 15-15 और चंबा में तीन बिजली ट्रांसफार्मर खराब हैं। कुल्लू में भारी वर्षा से 82 और शिमला में 10 पेयजल स्कीमें पूरी तरह ठप हैं। 

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें