Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh mausam forecast orange alert for heavy rain know latest weather update

हिमाचल प्रदेश में 2 दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 7 जिलों में चेतावनी, 3 अगस्त तक का हाल

Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में एकबार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।

हिमाचल प्रदेश में 2 दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 7 जिलों में चेतावनी, 3 अगस्त तक का हाल
Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाMon, 29 July 2024 04:35 PM
share Share

Himachal Pradesh Mausam: हिमाचल प्रदेश में एकबार फिर भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दो अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में मानसून की गतिविधि में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। आईएमडी ने बताया कि बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

4 से 5 दिन बारिश का दौर
IMD ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अगले 4 से 5 दिनों में मानसून की गतिविधि की तीव्रता और वितरण में वृद्धि होने की संभावना है। इसमें व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी के अनुसार, 29 जुलाई से 3 अगस्त तक चंबा, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 31 जुलाई और 1 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में विभिन्न स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

भूस्खलन और अचानक बाढ़ की चेतावनी
मौसम विभाग ने कुल्लू, सोलन, सिरमौर, शिमला और किन्नौर जिलों के अलग अलग इलाकों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ की चेतावनी दी है। IMD के मुताबिक, सड़कों पर जलभराव के कारण प्रमुख शहरों में यातायात बाधित होने की भी आशंका है। आईएमडी ने कमजोर संरचनाओं को नुकसान और कच्चे घरों, दीवारों और झोपड़ियों को मामूली नुकसान की आशंका जताई है। मौसम एजेंसी ने भूस्खलन और मिट्टी के धंसने की संभावना जताई है। किसानों को खेतों से जमा पानी निकालने की सलाह दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें