himachal pradesh govt to give 20 thousand jobs cm sukhvinder singh sukhu announced हिमाचल प्रदेश सरकार 31 मार्च से पहले देगी 20 हजार नौकरियां, CM सुक्खू का बड़ा ऐलान, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh govt to give 20 thousand jobs cm sukhvinder singh sukhu announced

हिमाचल प्रदेश सरकार 31 मार्च से पहले देगी 20 हजार नौकरियां, CM सुक्खू का बड़ा ऐलान

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार 31 मार्च से पहले सरकारी क्षेत्र में 20 हजार युवाओं को नौकरियां देगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिंदुस्तान, शिमलाSat, 23 Dec 2023 07:46 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल प्रदेश सरकार 31 मार्च से पहले देगी 20 हजार नौकरियां, CM सुक्खू का बड़ा ऐलान

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार 31 मार्च से पहले सरकारी क्षेत्र में 20 हजार युवाओं को नौकरियां देगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार आउटसोर्स प्रचलन को कम करेगी और उनके अनुभव के आधार पर युवाओं को सरकारी क्षेत्र में नौकरी देने की दिशा में आगे बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने नियम-130 के तहत लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में कहा कि सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार में संरक्षण देने पर विचार कर रही है। पेपर लीक मामले पर सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आयोग को भंग कर दिया और नए आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी। 

नौकरियों के अवसर पैदा करने की बात कही
सीएम ने कहा- ऑपरेशन थियेटर सहायक समूह के 162 पदों की लिखित परीक्षा को पॉयलट आधार पर कराने के लिए मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दे दी है। पदों को भरने की अगली प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी। कांग्रेस सरकार ने यह कभी नहीं कहा कि वह सरकारी क्षेत्र में 1 लाख नौकरियां देंगे। सरकार ने हमेशा 5 लाख नौकरियों के अवसर पैदा करने की बात कही है। इस दिशा में सरकार ने 680 करोड़ की स्टार्टअप योजना शुरू की है। इसके तहत ई-व्हीकल के लिए 800 युवाओं ने आवेदन किया है। कर्मचारी चयन आयोग को लेकर 34 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसके आधार पर 11 एफआईआर हुई और 34 को गिरफ्तार किया गया है।  

कांग्रेस ने बहकावे में दी गारंटिया: सत्ती
इससे पहले चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने चर्चा आरंभ करते हुए कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में बहकावे में आकर गारंटिया दी, लेकिन अब यही गारंटियां उसके गले की फांस बन गई है। उन्होंने कहा कि 75 साल में हिमाचल में कर्मचारियों की संख्या अढ़ाई लाख पहुंची है, ऐसे में कांग्रेस पांच साल में पांच लाख नौकरियां कैसे देगी। सत्ती ने कहा कि कांग्रेस ने वास्तव में गारंटियां देकर मुसिबत मोल ले ली है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने बेरोजगारों को नौकरियां देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है, हालांकि मुख्यमंत्री ने अपने मित्रों को सरकार में जरूर जगह दे दी है। उन्होंने सरकार से नई नौकरियां निकालने और आउटसोर्स पर रखे कर्मचारियों को खाली पदों पर समायोजित करने की मांग की। 

रोजगार के लिए चाहिए स्थाई नीति: चन्द्रशेखर
कांग्रेस विधायक चन्द्रशेखर ने कहा कि बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है जिससे पूरी गंभीरता के साथ निपटना होगा। भाजपा के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने जनता को झूठी गारंटियां दी। अब ये उनके गले की फांस बन चुकी हैं। इन गारंटियों को अब पूरा नहीं किया जा सकता है। भाजपा के विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने झूठी गारंटियों का सहारा लिया और इसका खामियाजा प्रदेश के युवा बेरोजगार भुगत रहे हैं। एक साल का समय हो गया नई नौकरियां देने की बजाय सरकार ने 10 हजार आउट सोर्स कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें