Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Himachal Pradesh assembly winter session BJP MLA protests over 10 guarantee promises of Sukkhu government

हिमाचल विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले भाजपा का अटैक, सुक्खू सरकार को 10 गारंटियों पर घेरा

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने कांग्रेस सरकार का घेराव किया है। विधायकों ने गले में सुक्खू सरकार की 10 गारंटियों वाला बैनर टांग कर विरोध प्रदर्शन किया।

Abhishek Mishra लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाTue, 19 Dec 2023 01:17 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले भाजपा का अटैक, सुक्खू सरकार को 10 गारंटियों पर घेरा

हिमाचल विधानसभा के धर्मशाला स्थित तपोवन में शीतकालीन सत्र की शुरुआत भाजपा के आक्रामक रुख के साथ हुई है। सत्र के आगाज से पहले ही भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और 10 गारंटियों की याद दिलाई। इस दौरान भाजपा विधायकों ने गारंटीयों का जिक्र करते हुए गले में बैनर टांग कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह प्रदर्शन प्रदेश की कांग्रेस सरकार को याद दिलाने के लिए है कि उन्होंने जनता से गारंटियों के नाम पर झूठे वादे किए थे और सत्ता में आए। लेकिन एक साल का समय हो गया अभी तक प्रदेश सरकार ने अपनी गारंटियों को पूरी नहीं किया।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला पहली कैबिनेट में गारंटियों को पूरे करने का दावा करते रहे। लेकिन अब इन गारंटीयों को 5 साल में पूरा करने का बहाना लगा रहे हैं।

जयराम ठाकुर ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की हार के बहाने प्रदेश कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश ने देख लिया है कि कांग्रेस की गारंटीयों का क्या हश्र होता है। उन्होंने कहा कि देश में केवल एक ही गारंटी मान्य है। गारंटीयों को पूरा करने की गारंटी और वह है नरेंद्र मोदी की गारंटी।

पांच दिन चलेगा विधानसभा सत्र

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार से धर्मशाला के तपोवन में शुरू हो रहा है। सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि 23 दिसम्बर तक चलने वाले इस सत्र में कुल पांच बैठकें होगी। उन्होंने कहा कि 21 दिसम्बर को गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है। कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि सत्र के लिए कुल 471 प्रश्न प्राप्त हुए हैं जिसमें से 348 तारांकित जबकि 123 अतारांकित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें