Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal police constable paper leak case sold paper for 3 5 lakhs chargesheet filed

हिमाचल पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में 88 के खिलाफ चार्जशीट, बिचौलियो ने 3-5 लाख में किया था सौदा

सीबीआई ने पिछले साल हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में 88 व्यक्तियों के खिलाफ दो आरोप पत्र दाखिल किए हैं। बिचौलियों ने 3-5 लाख में पेपर बेच दिए थे।

हिमाचल पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में 88 के खिलाफ चार्जशीट, बिचौलियो ने 3-5 लाख में किया था सौदा
भाषा नयी दिल्लीTue, 12 March 2024 08:53 AM
हमें फॉलो करें

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले साल हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में 88 व्यक्तियों के खिलाफ दो आरोप पत्र दाखिल किये। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। शिमला में एक विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष दाखिल आरोप पत्र में, एजेंसी ने आरोप लगाया कि बिहार के दो निवासियों - लखीसराय के भरत कुमार यादव और नवादा के अरविंद - ने प्रश्नपत्र चुराए और बिचौलियों के माध्यम से उम्मीदवारों को 3-5 लाख रुपये में मंडी, कांगड़ा, चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली और अन्य स्थानों पर बेच दिए।

इसमें आरोप लगाया गया है कि बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा में कई संगठित गिरोह इस साजिश का हिस्सा थे। साथ ही नालंदा (बिहार), कांगड़ा (हिप्र), रोहतक (हरियाणा), दिल्ली और जम्मू में कोचिंग संस्थान चला रहे कुछ व्यक्ति भी इसमें शामिल थे।

अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी द्वारा दाखिल आरोप पत्र में नालंदा में ‘पास्कल कोचिंग सेंटर’ का संचालन करने वाले रंजीत कुमार, कांगड़ा में ‘ठाकुर काशीराम वेब सॉल्यूशन’ का संचालन करने वाले बिजेंदर सिंह, रोहतक में ‘भास्कर एकेडमी’ चलाने वाले अनिल भास्कर, दिल्ली में ‘जीरो प्लस कंसल्टेंट सर्विस’ का संचालन करने वाले चिरंजीव चिंतन समेत अन्य का नाम शामिल है। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई ने इन निजी कोचिंग संस्थानों के नाम उचित कार्रवाई के लिए एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) को भेज दिए हैं क्योंकि जांच के दौरान उनकी भूमिका भी सामने आई थी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें