Notification Icon
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal government reduce the discount for women in hrtc

एचआरटीसी में महिलाओं को अब 50 नहीं, सिर्फ इतनी फीसदी मिलेगी छूट; सरकार कर रही तैयारी

हिमाचल प्रदेश सरकार महिलाओं को सरकारी बस के किराये में मिल रही 50 फीसदी छूट को घटाने की तैयारी कर रही है। साथ ही सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए निशुल्क सफर को भी खत्म किया जा सकता है।

Admin वार्ता, शिमलाSat, 10 Aug 2024 02:34 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश सरकार महिलाओं को सरकारी बस के किराये में मिल रही 50 फीसदी छूट को घटाने की तैयारी कर रही है। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) को घाटे से उबारने की कवायद के तहत सरकार यह फैसला लेने जा रही है।

इसके अलावा प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए एचआरटीसी बसों में निशुल्क सफर के स्थान पर न्यूनतम किराया तय करने पर भी विचार हो रहा है। वीरवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसे लेकर चर्चा हुई है, जिसमें महिलाओं को दी जाने वाली छूट को 25 प्रतिशत करने की बात कही गई है। 

निगम का प्रति किलोमीटर बस संचालन का खर्चा करीब 80 रुपये है, जबकि आय बेहद कम है। प्रदेश सरकार एचआरटीसी को सालाना करीब 700 करोड़ रुपये की ग्रांट देती है। सरकार का प्रयास है कि निगम की माली हालत सुधार कर ग्रांट कम करें। इसी कड़ी में आर्थिक संकट से गुजर रही प्रदेश सरकार सख्त फैसले लेने की तैयारी में है।

मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने पुलिस कर्मियों को निगम की बसों में निशुल्क सफर बंद करने का फैसला लिया है। इससे पहले एचआरटीसी निदेशक मंडल की बैठक में निजी स्कूलों के बस पास की दरें दोगुनी करने और रियायती कार्ड की दरें दोगुनी कर वैधता अवधि दो साल से घटा कर एक साल करने का निर्णय लिया जा चुका है।

निगम प्रबंधन के प्रयासों से आय में बढ़ोतरी होनी शुरू हुई है। बीते सालों के मुकाबले इस साल निगम की मासिक कमाई बढ़ी है। निगम अपने कर्मियों को महीने की पहली तारीख पर वेतन जारी कर रहा है। इससे पहले वेतन जारी करने की कोई निर्धारित तिथी नहीं होती थी, जिससे निगम के 13,000 कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें