ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News हिमाचल प्रदेशईडी धन शोधन मामले में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को दस्तावेज सौंपे: कोर्ट

ईडी धन शोधन मामले में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को दस्तावेज सौंपे: कोर्ट

एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को धन शोधन के एक मामले में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और अन्य को कुछ विशेष दस्तावेज सौंपने का निर्देश दिया। मामले में अगली...

ईडी धन शोधन मामले में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को दस्तावेज सौंपे: कोर्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 06 Oct 2018 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को धन शोधन के एक मामले में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और अन्य को कुछ विशेष दस्तावेज सौंपने का निर्देश दिया। मामले में अगली सुनवाई दो नवंबर को होगी।

विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज ने इस मामले में आरोपी वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह, उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह और अन्य की याचिका पर यह निर्देश दिया। ईडी की ओर से पेश विशेष लोक अभियोजक एनके मट्टा और नीतीश राणा ने अदालत को बताया कि आरोपपत्र की प्रतियों व इसके साथ के कागजात सहित ज्यादातर दस्तावेज आरोपियों को पहले ही दिए जा चुके हैं और बचे हुए दस्तावेज जल्द ही सौंपे जाएंगे।

आरोपपत्र में एलआईसी एजेंट आनंद चौहान, यूनिवर्सल एप्पल एसोसिएट के मालिक चुन्नी लाल चौहान, दो अन्य प्रेम राज और लावन कुमार रोच को भी आरोपी के रूप में नामजद किया गया है।

बिहार, चंडीगढ़, महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ, इतनी मिली राहत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें