ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News हिमाचल प्रदेशहिमाचल में कोरोना ने पकड़ी तेजी, एक दिन में ओमिक्रॉन समेत मिले 3,084 नए मामले

हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी तेजी, एक दिन में ओमिक्रॉन समेत मिले 3,084 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में बीते एक दिन में ओमिक्रॉन वैरिएंट समेत कोरोना के कुल 3,084 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 1,581 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात भी दी है। हिमाचल सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस...

हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी तेजी, एक दिन में ओमिक्रॉन समेत मिले 3,084 नए मामले
वार्ता,शिमलाWed, 19 Jan 2022 04:52 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

हिमाचल प्रदेश में बीते एक दिन में ओमिक्रॉन वैरिएंट समेत कोरोना के कुल 3,084 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 1,581 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात भी दी है। हिमाचल सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान कोरोना से पांच मरीजों की मौत हुई है। इनमें से शिमला में दो तथा ऊना, मंडी और सोलन जिले में एक-एक मौत हुई है। इसके साथ प्रदेश में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़ कर 3885 हो गई है। राज्य में तीन लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण की भी पुष्टि हुई है। कुल्लू में 27 वर्षीय युवक में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है, जो कि कनाडा से आया है। 

मंडी में दोनों युवक ऑस्ट्रेलिया से पिछले महीने ही वापस लौटे हैं। हालांकि ये सभी अब इससे उबर चुके हैं। इससे पहले गत सोमवार को ऊना जिले में दो और मंडी जिले में ओमीक्रॉन का एक मामला आया था। वहीं, प्रदेश में इस समय 13,639 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है। प्रदेश के बिलासपुर जिले से 135, चम्बा में 80, हमीरपुर में 264, कांगड़ा  में 594, किन्नौर में 34 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कुल्लू में 126, लाहौल-स्पीति में नौ, मंडी में 437 और शिमला में 644 मामले मिले हैं। इसके अलावा सिरमौर में 137, सोलन में 461 और ऊना से कोरोना के 163 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 248895 हो गया है। इनमें से 2,31.328 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें