Notification Icon
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़cloud burst in kullu himachal pradesh caused devastation shops and houses washed away video

हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से तबाही, पानी में बह गए दुकान और मकान; VIDEO

बादल फटने की घटना बीती रात करीब 2 बजे की है। पुल के बह जाने से तोष गांव का संपर्क कट गया है। डीसी तोरुल एस रवीश ने बताया कि नुकसान के आंकलन के लिए राजस्व विभाग की टीमों को मौके पर भेजा गया है।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाTue, 30 July 2024 06:02 AM
share Share

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तोष में बादल फटने की घटना सामने आई है। बादल फटने से भारी तबाही मची है। यहां बादल फटने से तोष नाला में भयंकर बाढ़ आई और इसकी चपेट में आए एक पुल, एक मकान जिसमें तीन दुकाने थी, पानी में बह गए हैं। इसमें एक शराब का ठेका भी शामिल है। जबकि एक निजी होटल के निचले भाग को भी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने की घटना बीती रात करीब 2 बजे की है। पुल के बह जाने से तोष गांव का संपर्क कट गया है। कुल्लू के डीसी तोरुल एस रवीश ने बताया कि नुकसान के आंकलन के लिए राजस्व विभाग की टीमों को मौके पर भेजा गया है। राहत व बचाव कार्य जारी है।

होटल एसोसिएशन मणिकर्ण के प्रधान किशन ठाकुर ने बताया कि भारी बारिश सिर्फ तोष क्षेत्र में हुई है जबकि मणिकर्ण घाटी में अन्य जगह कोई नुकसान नहीं है। उन्होंने बताया कि घाटी का संपर्क मार्ग बहाल है और अन्य कोई नुकसान नहीं हुआ है।

हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, ओरेंज अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन मानसून के रफ्तार पकड़ने से प्रदेश भर में भारी वर्षा देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 31 जुलाई व पहली अगस्त को राज्य के सात जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि तीन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है। जिन सात जिलों में अगले दो दिन के लिए ओरेंज जारी किया गया है, उनमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिले शामिल हैं। इसके अलावा चम्बा, कुल्लू और सोलन जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह प्रदेश भर में तेज बारिश होने की संभावना है। आगामी पांच अगस्त तक समूचे राज्य में मौसम खराब रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र ने खराब मौसम के मद्देनजर लोगों से भूस्खलन के प्रति संवेदनशील इलाकों में न जाने की अपील की है। साथ ही कहा है कि लोगों को विशेष परिस्थितियों में यात्रा करने पर अतिरिक्त सतर्कता रखनी चाहिए। राज्य में हो रही बरसात से नदी-नाले उफान पर हैं और बांधों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घण्टे मानसून की रफ्तार धीमी रही और राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हुई। इस दौरान सराहन व रोहड़ू में 12-12, संगढाह में 10, जोगिन्दरनगर में आठ, सैंज, मनाली व रामपुर में छह-छह मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड हुई है। मैदानी इलाकों में मानसून के न बरसने से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।

राज्य में मानसून ने 27 जून को दस्तक दी थी और अभी तक मानसून की सामान्य से 33 फीसदी कम बरसात हुई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार मानसून सीजन में वर्षा जनित घटनाओं में 124 लोगों की मौत हुई है, जबकि 230 घायल और चार लापता हैं। इसमें 62 लोगों की सड़क हादसों में जान गई है और इतने ही लोगों की पानी में बहने व डूबने, ऊंचाई से फिसलने, करंट व सर्प दंश से मौत हुई है। मानसून सीजन में सिरमौर में फ्लैश फ्लड और सोलन में भूस्खलन की एक-एक घटना सामने आई है। इस दौरान हुई व्यापक वर्षा से 108 घर क्षतिग्रस्त हुए, जिनमें 19 घर पूर्ण रूप से ध्वस्त हुए जबकि 89 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा। इसके अलावा 85 पशुशालाएँ व पांच दुकानें भी धराशायी हुईं। राज्य में भारी वर्षा से 425 करोड़ का नुकसान आंका गया है।

रिपोर्ट- यूके शर्मा 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें