Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़bjp mp kangna ranaut ask her first question in loksabha

संसद में कंगना ने सरकार से क्या पूछा पहला सवाल, हिमाचल वाले हो जाएंगे खुश

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा में गुरुवार को पहली बार कोई सवाल पूछा। उन्होंने मौका देने के लिए स्पीकर का धन्यवाद भी किया।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 July 2024 11:55 AM
share Share

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा में गुरुवार को पहली बार कोई सवाल पूछा। सबसे पहले उन्होंने सवाल पूछने का मौका दिए जाने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का धन्यवाद जताया। 

कंगना स्पीकर द्वारा अपना नाम पुकारे जाने पर बोलने के लिए खड़ी हुईं। उन्होंने कहा, ''माननीय अध्यक्ष महोदय जी मैं आपका मेरी तरफ से और मंडी की जनता की तरफ से हार्दिक अभिनंदन करती हूं कि आपने पहली बार सभा में मुझे मंडी क्षेत्र के विषय में बोलने का मौका दिया।''

कंगना ने कहा कि मंडी क्षेत्र में ऐसी बहुत सारी कलाशैलियां हैं जो विलुप्त हो रही हैं। हमारे हिमाचल प्रदेश में जो एक घर बनाने की शैली है जिसे काठपुली कहा जाता है। वहां भेड़ और यॉक की ऊनों से विभिन्न प्रकार के वस्त्र बनाए जाते हैं। जैसे-जैकेट, टोपी, शॉल आदि। इन वस्त्रों का बाहर के देशों में काफी अच्छा मूल्य मिलता है। लेकिन हमारे यहां इनकी उपेक्षा हो रही है।

कंगना ने कहा, ''मैं पूछना चाहती हूं कि इनको बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही यह भी कहना चाहूंगी कि हमारे हिमाचल का जो संगीत है खासकर स्पीति और किन्नौर के साथ ही आठ अलग-अलग ट्राइबल संगीत कला है, वह विलुप्त होते जा रहे हैं। उन्होंने पूछा कि इन सबके विषय में सरकार द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे हैं।'' 

बता दें कि अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत ने शानदार जीत दर्ज की थी। भाजपा की टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरी अभिनेत्री कंगना रनौत ने काग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को करीब 74 हजार वोटों से हराया था। अपनी जीत के बाद कंगना ने ट्वीट किया था कि इस समर्थन,प्यार और विश्वास के लिए सभी मंडीवासियों को दिल से आभार। यह जीत आप सभी की है। यह प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर विश्वास की जीत है। यह जीत है सनातन की जीत, ये मंडी के सम्मान की जीत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें