ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News हिमाचल प्रदेश सिरमौरअवैध तरीके से बने विद्यालयों को जमींदोज करने की कवायद में जुटा तहसील प्रशासन

अवैध तरीके से बने विद्यालयों को जमींदोज करने की कवायद में जुटा तहसील प्रशासन

0 विद्यालय प्रबंधन द्वारा कूट रचित ढंग से फर्जी खतौनी के आधार पर मान्यता लिए जाने के बाद तहसीलदार की...

अवैध तरीके से बने विद्यालयों को जमींदोज करने की कवायद में जुटा तहसील प्रशासन
हिन्दुस्तान टीम,सिरमौरWed, 25 Nov 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

मधुबन। हिन्दुस्तान संवाद

तहसील क्षेत्र के रसूलपुर आदमपुर उर्फ रामपुर में बने एक इण्टरमीडिएट कालेज के साथ ही कई विद्यालय प्रबंधन द्वारा कूट रचित करते हुए फर्जी खतौनी के आधार पर मान्यता लिए जाने के बाद तत्कालीन तहसीलदार द्वारा बेदखली का आदेश पारित किया गया। इसके उपरांत तहसील प्रशासन आदेश के क्रम में विद्यालय के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में जुट गया है। जिसके चलते सम्बंधित विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।

रसूलपुर, आदमपुर उर्फ रामपुर में पट्टे की सरकारी जमीन एवं फर्जी खतौनी के आधार पर इण्टरमीडिएट कालेज की मान्यता ले ली गई थी। जांच के उपरांत विद्यालय प्रबंधन द्वारा कुटरचित पाया गया। जिसके बाद तहसील प्रशासन उस विद्यालय के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के साथ ही तहसील क्षेत्र में कूट रचित कर फर्जी खतौनी के आधार पर निर्मित विद्यालयों की जांच शुरू करा दिया है। जैसे ही विद्यालयों के जांच की खबर प्रबंधन तंत्र को मिला इनके पैर तले जमीन खिसक गया तथा तहसील प्रशासन पर राजनितिक दबाव बनाते हुए प्रशासन के इस कार्रवाई को रोकने की गुजारिश जारी हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें