मऊ। निज संवाददाता
सड़क के दोनों पटरियों पर अवैध तरीके से अतिक्रमण के कारण आए दिन शहर क्षेत्र में लोगों को घंटों जाम की समस्या का सामना करना पड़ता था। जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस टीम ने शहर क्षेत्र के गाजीपुर तिराहा से लेकर रेलवे फाटक तक अवैध अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान काफी संख्या में पटरी दुकानदार स्वयं ही अतिक्रमण को हटा लिए।
नगर क्षेत्र में आए दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता था। जाम का सबसे बड़ा कारण नगर क्षेत्र स्थित सड़क के दोनों पटरियों के किनारे ठेला, गुमटी दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा है। इसको लेकर कई बार जिले के संभ्रांत नागरिकों द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत भी किया गया। मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम व नगर पालिका के कर्मचारियों ने पहुंचकर शहर क्षेत्र के गाजीपुर तिराहा से लेकर रेलवे फाटक तक सड़क के किनारे अवैध तरीके से अतिक्रमण करके रखे गए दर्जनों गुमटियों व ठेला, खोमचों वालों को हटवाया। अतिक्रमण हटाने की सूचना मिलते ही दुकानदारों में काफी अफरा-तफरी मच गया। शहर क्षेत्र के रेलवे फाटक पर दर्जनों की संख्या में गुमटी दुकानदार स्वयं ही अपने हाथों में अतिक्रमण हटा लिए। इस दौरान दुकानदारों का कहना था कि एक तरफ सरकार द्वारा गरीबों को रोजी रोजगार देने का लम्बा चौड़ा दावा किया जाता है, वहीं दूसरी तरफ गरीबों की दुकानों को हटवाया जा रहा है। दुकान हटाए जाने से उनके सामने रोजी रोटी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गया है।