मऊ । निज संवाददाता
जनपद में कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिये जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा काफी प्रयास किए जाने के बाद भी कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। मंगलवार को जिले में कुल 16 कोरोना पाजीटिव केस पाया गया। उधर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग काफी एलर्ट हो गया है। साथ ही साथ कोरोना को लेकर चौकसी भी काफी बढ़ गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिले में कुल 16 लोगों की कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आया है। जिले में अबतक कुल 2865 लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है। इनमें से 2764 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अबतक कुल 36 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। रिपोर्ट आते ही संक्रमितों को आइसोलेट करने के साथ सेनेटाइजेशन व कंटनेमेंट की कार्रवाई की जा रही है। जिले में शहर के साथ ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य टीम द्वारा कैम्प लगाकर लोगों की जांच की जा रही है।संक्रमित मिले लोगों में सरयां से पांच, सहारा बैंक रतनपुरा से दो, फरसरा बुजुर्ग से एक, कुसुम्हा से एक, पुरमोती से एक, हाजीपुर से एक, पिपरी से एक, बलिया मोड़ से एक, ब्रिज विहार कोलोनी से एक, पंडित टोला से एक, मनियर से एक है। इन सभी लोगों को होम आइसोलेशन के साथ परदहां एल-2 में भर्ती कराया गया है। साथ ही तीन लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर घर गए।
कोरोना अपडेट
कुल जांच-188237
निगेटिव- 182581
पाजिटिव- 2844
स्वस्थ- 2764
प्रतीक्षारत- 2791
मौत- 36